Ind W Vs Aus W Odi World Cup Match Analysis Innings Key Highlights And Turning Points News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम
Published by: Mayank Tripathi

Updated Sun, 12 Oct 2025 10:46 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हराकर एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए महिला विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की 155 रनों की विशाल साझेदारी के दम पर 48.5 ओवर में 330 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में सात विकेट पर 331 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।


IND W vs AUS W ODI World Cup Match Analysis Innings Key Highlights and Turning Points News in Hindi

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया
– फोटो : ICC



विस्तार


ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने रविवार को भारत के खिलाफ 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इतिहास रच दिया। टीम ने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े लक्ष्य को तीन विकेट शेष रहते हासिल कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। विशाखापत्तनम में खेले गए इस रोमांचक महिला विश्व कप मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 330 रन बनाए। भारत की ओर से प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 155 रनों की साझेदारी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान एलिसा हीली की बेहतरीन पारी की बदौलत 49 ओवर में सात विकेट पर 331 रन बनाकर मैच जीत लिया। हीली ने 107 गेंदों में 142 रनों की दमदार और मैच जिताने वाली पारी खेली। भारत की ओर से श्री चरणी ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *