नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका से मिली कड़ी हार के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार है. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इस बार चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी. वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमें भारत में वनडे सीरीज के लिए आमने-सामने हुई थीं, जिसे भारतीय महिला टीम ने जीता था. भारत इस विश्व कप में 3 में से दो मैच जीत चुका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है.टीम इंडिया अपने इस रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेगी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, महिला वर्ल्ड कप 2025 मैच कब है? भारत महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के अपने चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया से विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (12 अक्टूबर) को भिड़ेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव स्ट्रीम JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव पर होगी.
भारत की संभावित एकादश
भारतीय महिला (IND W) संभावित एकादश: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी/रेणुका सिंह ठाकुर.
ऑस्ट्रेलिया महिला (AUS W) संभावित XI: एलिसा हीली (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम/सोफी मोलिनक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन स्कुट.
Leave a Reply