Indore Couple Missing News: Raja Was Killed With A Sharp Weapon, Family Left For Indore With The Body – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


मेघालय की राजधानी शिलांग के पर्यटन क्षेत्र में इंदौर के राजा रघुवंशी की नृशंस हत्या की गई थी। हत्या में पेड़ काटने के औजारों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया और लाश को गहरी खाई में फेंक दिया गया था। राजा का शव 11 दिन बाद सोमवार को मिला था। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम में हत्या की पुष्टि हुई। परिजन शव लेकर इंदौर के लिए रवाना हो गए, वे बुधवार को इंदौर पहुंच सकते हैं।  उधर, राजा की पत्नी सोनम का 12 वें दिन भी पता नहीं चला। राजा के परिजनों ने मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा से पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। 

Trending Videos

इससे जुड़ी खबर पढ़ें: शिलांग डबलडेकर रूट की खाई में 11वें दिन मिला राजा का शव, सोनम की तलाश तेज; हनीमून के लिए गए थे

राजा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। लाश को खाई में फेंकने से शरीर की हड्डियां भी टूट गई थीं। यह बात  शिलांग एसपी विवेक सिम ने बताई है।शिलांग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को लापता हो गए थे। पुलिस ने राजा की हत्या में इस्तेमाल हथियार भी जब्त किया है। पुलिस तात्कालिक विवाद के चलते हत्या की वजह मान रही है।

सोनम का नहीं चला  पता

मंगलवार को पहले सोनम की खोज पार्किंग यार्ड वाले हिस्से में दो किलोमीटर के दायरे में की गई। खोज दल में 70 से ज्यादा सदस्य शामिल थे। इसके अलावा ड्रोन की मदद भी ली गई, लेकिन शाम तक उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस अफसरों ने दूसरे स्थानों पर तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली है।

 

कुछ देर के लिए व्यू पाइंट पर रुकी थी स्कूटी

पुलिस अधिकारियों ने जीपीएस ट्रैकर के जरिए पता लगाया है कि किराए पर ली गई स्कूटी एडी व्यू पाॅइंट पर रुकी थी। इसके चलते वहां भी सोनम की तलाश की गई। इस क्षेत्र में एक झरना भी है। वहां भी ड्रोन की मदद से खोजबीन की गई, जबकि राजा का शव वेइसाडोंग में मिला है। परिजनों ने आशंका जताई है कि स्थानीय लोगों ने ही राजा की हत्या की है। जिस स्थान पर राजा रघुवंशी की लाश मिली है। वहां से फोरेंसिक विशेषज्ञों ने सबूत जुटाए हैं। शव काफी शत-विक्षत हो चुका था। जांच के लिए राजा के नाखून के सैंपल भी लिए गए हैं। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि घटना स्थल से स्कूटर 25 किलोमीटर आगे तक कैसे चला गया। वहां तक उसे आखिर कौन ले गया? 

सोनम का अपहरण किया?

आशंका जताई जा रही है कि स्थानीय लोगों से विवाद के बाद राजा को खाई से नीचे फेंक दिया गया होगा और सोनम को बदमाश अपहरण कर दूसरी जगह ले गए होंगे।

अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस

पुलिस पार्किंग स्थल के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है, लेकिन आरोपी अभी अज्ञात है। पुलिस लूट और तात्कालिक विवाद के बाद हत्या मानकर इस मामले की कड़िया जोड़ने का प्रयास कर रही है।

दवा राजा की निकली

खाई में मिले राजा के शव के पास एक दवा भी मिली है। परिजनों ने कहा कि राजा को एसिडिटी की शिकायत रहती है। वह दवा उसकी ही होगी। सोनम और राजा के पास तीन मोबाइल फोन थे। वे तीनों अब तक नहीं मिले हैं। शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका है, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं मिली है।

खराब काॅफी को लेकर राजा की हुई थी दुकानदार से बहस

यह भी पता चला है कि राजा और सोनम जब खाई में उतरे थे तो उन्होंने कॉफी और केला खाया था। सोनम को काॅफी अच्छी नहीं लगी थी। इस कारण राजा ने दुकानदार से बहस की थी। पुलिस दुकानदार से भी पूछताछ कर रही है। राजा के शव के पास एक महिला का सफेद टी शर्ट भी मिली है। पुलिस यह भी पता कर रही टी शर्ट सोनम की है या किसी ने खाई में फेंक दी। फिलहाल पुलिस का फोकस सोनम को खोजने पर है। उसके मिलने के बाद पूरे मामले की गुत्थी सुलझ सकती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *