IRCTC tour Package Bharat Gaurav Tourist Train for Shri Ram Temples Ayodhya Varanasi Janakpur nepal

Spread the love


प्रभु श्रीराम के दर्शन करना चाहते हैं और जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. रामभक्तों के लिए आईआरसीटीसी ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जो प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराएगी. इस ट्रेन के माध्यम से आप भी प्रभु श्री राम से जुड़े सभी धार्मिक स्थलों की यात्रा कर पाएंगे. जानते हैं कि इस ट्रेन का रूट क्या होगा और कितना किराया लगेगा? 

रेलवे ने लिया यह फैसला

‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ को बढ़ावा देने के लिए रेलवे लगातार ‘भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ चला रहा है. इसी कड़ी में अब प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी धार्मिक स्थलों को कवर करने की प्लानिंग की गई है और भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन प्रभु श्री राम के जीवन और विरासत से जुड़े धार्मिक स्थलों को कवर करेगी. IRCTC की यह स्पेशल यात्रा ट्रेन अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम और वापस दिल्ली तक की यात्रा 17 दिनों में पूरी करेगी.

कब से चलेगी यह ट्रेन?

इस ट्रेन में एसी 1, एसी2 और एसी3 कैटिगरी के साथ कुल 150 पर्यटकों के लिए जगह होगी. वहीं, ट्रेन के स्टॉपेज दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ रेलवे स्टेशन पर रहेंगे, जहां पैसेंजर्स इस ट्रेन में चढ़ और उतर सकते हैं. भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन इसी महीने यानी 25 जुलाई 2025 को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलेगी. 

किन-किन धाम के दर्शन कराएगी यह ट्रेन?

इस यात्रा में पर्यटक अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी और राम की पैड़ी (सरयू घाट) के दर्शन करेंगे. इसके बाद नंदीग्राम में भारत मंदिर, सीतामढ़ी में सीता जी का जन्म स्थान और जनकपुर (नेपाल) में राम जानकी मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद ट्रेन बक्सर जाएगी, जहां रामरेखा घाट और रमेशनाथ मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर, तुलसी मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. साथ ही, गंगा आरती भी आप देख सकेंगे. इसके बाद यात्रियों को सड़क मार्ग से प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट ले जाया जाएगा, जहां उनके रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था रहेगी. यात्रियों को नासिक के त्रयंबकेश्वर मंदिर के दर्शन के बाद हम्पी की अंजनेय गुफा के भी दर्शन कराए जाएंगे. इसके बाद ट्रेन रामेश्वरम भी जाएगी. यह पूरी यात्रा 17 दिन में पूरी होगी और करीब 7600 किमी की दूरी तय करेगी. 

कितना होगा एक पैसेंजर का किराया?

इस ट्रेन की खासियत ये है कि इस ट्रेन में दो रेस्टोरेंट, एक मॉडर्न किचन, कोचों में शावर क्यूबिकल्स, सेंसर-आधारित वाशरूम फंक्शन और फुट मसाजर जैसी सुविधाएं हैं. इसके अलावा ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड भी हैं. इस पैकेज की कीमत थर्ड एसी के लिए 1,17,975 रुपये प्रति व्यक्ति, सेकंड एसी के लिए 1,40,120 रुपये प्रति व्यक्ति और फर्स्ट एसी के लिए 1,66,380 रुपये प्रति व्यक्ति है. इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, 3-स्टार होटलों में ठहरने की व्यस्था, खाना, एसी कोच में ट्रांसफर, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, यात्रा बीमा और आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं शामिल हैं. आप irctctourism.com/bharatgaurav वेबसाइट पर इस यात्रा के टिकट बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 11 जुलाई तक यूपी से जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, कहीं आपकी भी ट्रेन तो नहीं इस लिस्ट में, चेक कर लें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *