Anushka Sharma Chakda Xpress: अनुष्का शर्मा को 2018 में फिल्म जीरो में देखा गया था. इसके बाद से अनुष्का ने कोई फिल्म नहीं की है. वो फिल्म चकदा एक्सप्रेस से कमबैक करने वाली थीं. फिल्म का पोस्टर और फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया था. ये फिल्म पूर्व क्रिकेट झूलन गोस्वामी की जर्नी पर बेस्ड थी. फिल्म अक्तूबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हुई.
झूलन गोस्वामी ने किया रिएक्ट
फिलहाल फिल्म की कोई नई रिलीज डेट भी नहीं आई है. अब झूलन गोस्वामी ने इस पर रिएक्ट किया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मेरा पास ऐसी कोई न्यूज नहीं है. और कॉल मुझे कर रहे सब.’
क्यों डिले हो रही है चकदा एक्सप्रेस?
फिल्म के एडिटर मानस मित्तल और राइटर अभिषेक बनर्जी ने फिल्म के डिले के पीछे का कारण बताया उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स और Slate Filmz के बीच की अनबन की वजह से फिल्म डिले हो रही है और पता नहीं अब फिल्म कब रिलीज होगी.
बता दें कि इस फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल अप्रैल 2020 में लिखा गया था. लेकिन कोविड लॉकडाउन की वजह से प्लान आगे नहीं बढ़ा. फिर लॉकडाउन में अनुष्का शर्मा ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. इस वजह से प्रोजेक्ट आगे बढ़ा. फिर फिल्म के डायरेक्टर Prosit Roy पाताल लोक में बिजी हो गए.
2022 में फिल्म को नई रिलीज डेट मिली. नेटफ्लिक्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था. हालांकि, टीजर पसंद नहीं किया गया था. दरअसल, नेटफ्लिक्स ने जो टीजर रिलीज किया था वो ऑफिशियल फुटेज से नहीं था. बल्कि अनुष्का ने एजेंसी के लिए जो लुक टेस्ट दिया था, उससे लिया गया था.
बता दें कि अब अनुष्का पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं. वो मंगलवार को प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंची.
ये भी पढ़ें- टेस्ट मैच की रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट के बाद प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का, वीडियो वायरल
Leave a Reply