Israel-hamas Ceasefire: Israel Launches Operation ‘returning Home’, Hostage Release From Gaza, Prisoner Swap – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


08:38 AM, 13-Oct-2025

ट्रंप की इस्राइल यात्रा

सोमवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस्राइल पहुंचेंगे। व्हाइट हाउस के अनुसार, ट्रंप सुबह 11:50 बजे (भारतीय समयानुसार) इस्राइल में उतरेंगे। वे सबसे पहले बंधकों के परिजनों से मिलेंगे। इसके बाद इस्राइल की संसद नेसेट को संबोधित करेंगे। ट्रंप के साथ उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी रहेंगे। उनके कार्यक्रम में नवमुक्त बंधकों से मुलाकात भी शामिल है। इसके बाद ट्रंप मिस्र जाएंगे, जहां वे क्षेत्रीय और वैश्विक नेताओं के साथ ‘शांति सम्मेलन’ में भाग लेंगे। मंगलवार रात तक उनके वॉशिंगटन लौटने की उम्मीद है।

08:26 AM, 13-Oct-2025

फलस्तीनी कैदियों की रिहाई

सीजफायर समझौते के तहत इस्राइल लगभग 2000 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इनमें लगभग 1700 लोग शामिल हैं जिन्हें गाजा युद्ध के दौरान बिना किसी औपचारिक आरोप के हिरासत में लिया गया था। करीब 250 ऐसे कैदी भी हैं जिन्हें इस्राइल पर हमले में शामिल होने या लोगों की जान लेने के आरोप में सजा हुई है। बाकी कैदियों पर हल्के अपराधों के आरोप हैं।

मानवीय राहत के प्रयास

सीजफायर लागू होते ही गाजा में राहत सामग्री भेजने की तैयारी तेज हो गई है। मिस्र से सैकड़ों राहत ट्रक गाजा में प्रवेश करने को तैयार हैं। रविवार तक लगभग 400 ट्रक सीमा पर खड़े थे। इस्राइली अधिकारियों के अनुसार, समझौते के तहत रोजाना 600 ट्रक भेजने का लक्ष्य है।

08:14 AM, 13-Oct-2025

बंधकों की रिहाई की प्रक्रिया

रिहाई के बाद सबसे पहले इन बंधकों को रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) के हवाले किया जाएगा। इसके बाद उन्हें दक्षिणी इस्राइल के रईम सैन्य अड्डे पर लाया जाएगा, जहां उनकी चिकित्सकीय जांच की जाएगी और फिर परिजनों से मुलाकात कराई जाएगी। कई बंधकों को दो साल से ज्यादा समय तक कैद में रहने के बाद तत्काल चिकित्सा सहायता की जरूरत हो सकती है। इसी वजह से रेड क्रॉस की एंबुलेंस पहले से ही तैयार खड़ी हैं।

मृत बंधकों के अवशेषों को लेकर अनिश्चितता

अधिकारियों का कहना है कि करीब 28 ऐसे बंधक हैं जिनके मारे जाने की आशंका है। उनके अवशेष सोमवार को ही लौटाए जाएंगे या नहीं, इस पर अभी भी स्थिति साफ नहीं है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां उनकी खोज में मदद कर सकती हैं, अगर अवशेष इस चरण में नहीं मिलते।

 

08:05 AM, 13-Oct-2025

इस्राइल बंधकों को लेने के लिए तैयार है- नेतन्याहू

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि इस्राइल अपने बंधकों को तुरंत लेने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री के कार्यालय से एक्स पर एक पोस्ट में लिखा गया, ‘प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अभी-अभी बंधकों और लापता ब्रिगेडियर-जनरल (सेवानिवृत्त) गैल हिर्श के समन्वयक से बात की है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू: ‘इस्राइल अपने सभी बंधकों को तुरंत लेने के लिए तैयार है।’ एक अन्य पोस्ट में, इस्राइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने नेतन्याहू के हवाले से लिखा, ‘इस्राइल के नागरिकों, मेरे भाइयों और बहनों, यह एक भावुक शाम है, आंसुओं की शाम है, खुशी की शाम है। क्योंकि कल, बच्चे अपनी सीमा पर लौटेंगे।’

08:03 AM, 13-Oct-2025

काफी नाजुक स्थिति में शांति समझौता

यह समझौता शांति की ओर पहला कदम माना जा रहा है, लेकिन स्थिति अभी भी नाजुक है। दोनों पक्षों के बीच भरोसे की कमी बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय निगरानी कर रहा है कि क्या दोनों पक्ष इस युद्धविराम का ईमानदारी से पालन करते हैं या नहीं। बंधकों की सुरक्षित रिहाई के बाद आगे के चरणों में स्थायी शांति समझौते की दिशा में बातचीत बढ़ सकती है।

08:02 AM, 13-Oct-2025

इस्राइल ने शुरू किया ऑपरेशन ‘रिटर्निंग होम’

इधर, इस्राइल ने सोमवार को एक अहम सैन्य और मानवीय अभियान की घोषणा की है। इस अभियान का नाम ‘रिटर्निंग होम’ (घर वापसी) रखा गया है। इसका मकसद है- हमास के कब्जे में बंद बंधकों को वापस लाना और युद्धविराम के पहले चरण को लागू करना। इस अभियान की जानकारी इस्राइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर दी। जिसमें लिखा गया, ‘आईडीएफ अब हमास की कैद से अपने बंधकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन ‘रिटर्निंग होम’ शुरू कर रहा है। कुछ ही घंटों में हम सभी फिर से एक हो जाएंगे।’

07:56 AM, 13-Oct-2025

पहले चरण में क्या-क्या होगा?

  • 48 बंधकों की रिहाई- युद्धविराम समझौते के पहले चरण में हमास द्वारा पकड़े गए 48 बंधकों को छोड़ा जाएगा। इनमें से लगभग 20 के जिंदा होने की पुष्टि की गई है। बाकी के बारे में भी प्रयास जारी हैं।
  • फलस्तीनी कैदियों की रिहाई- इस्राइल की जेलों में बंद सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने की योजना भी इसी समझौते का हिस्सा है। इससे दोनों पक्षों में तनाव कम होने की उम्मीद है।
  • मानवीय सहायता में बढ़ोतरी- गाजा पट्टी में भारी मानवीय संकट को देखते हुए बड़ी मात्रा में राहत सामग्री भेजी जाएगी- जिसमें खाना, दवाइयाँ, ईंधन और अन्य ज़रूरी चीज़ें शामिल होंगी।
  • इस्राइली सेना की आंशिक वापसी- इस्राइल ने गाजा के मुख्य शहरों से सेना की कुछ इकाइयां पीछे हटाने पर सहमति जताई है। यह कदम युद्धविराम के पालन और राहत कार्यों में मदद के लिए उठाया गया है।

07:25 AM, 13-Oct-2025

Israel-Hamas Ceasefire: बंधकों की रिहाई और कैदियों की अदला-बदली के लिए तैयारी पूरी; इस्राइल के लिए ट्रंप रवाना

दो साल से ज्यादा वक्त की जंग के बाद इस्राइल और हमास में संघर्षविराम लागू हो गया है और इस कड़ी में आज बंधकों की रिहाई और कैदियों की अदला-बदली के लिए भी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसके साथ ही इस्राइल, गाजा और पश्चिमी तट निर्णायक 24 घंटों के लिए तैयार हो गए हैं। वहीं इस माहौल के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज इस्राइल पहुंचेंगे और उसके बाद एक क्षेत्रीय शांति शिखर सम्मेलन के लिए मिस्र जाएंगे।

इस्राइल-हमास के बीच जंग की शुरुआत

साल 2023 में 7 अक्तूबर में हमास के हमले के बाद इस्राइल और हमास के बीच भीषण लड़ाई शुरू हुई थी। इस झड़प में हजारों लोगों की मौत हुई और सैकड़ों को बंधक बना लिया गया। बंधकों की रिहाई और मानवीय संकट के समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव लगातार बढ़ रहा था। कई दौर की बातचीत के बाद अब जाकर यह युद्धविराम समझौता सामने आया है। इसमें अमेरिका, कतर और मिस्र ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई है।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *