विधायक जी तब तक विधायक जी नहीं लगते जब तक कि उनके आस पास 8 से 10 चैले और कार्यकर्ता नहीं चलते और नारेबाजी नहीं करते. आमतौर पर नेता जी नारेबाजी से खुश होते हैं और इससे उनका जोश भी बढ़ता है. लेकिन राजस्थान के बारां जिले के एक कथित विधायक जी उस वक्त नाराज हो गए जब कार्यकर्ता उनके समर्थन में नारेबाजी करने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने कार्यकर्ता को रखकर एक घूंसा भी जड़ दिया जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नेताजी ने मारा कार्यकर्ता को घूंसा!
दरअसल, बारां की अंता विधानसभा सीट से विधायकी का चुनाव जीते कंवर लाल मीणा अपने एक पुराने सजायाफ्ता मामले में झालावाड़ के मनोहर थाना की सिविल कोर्ट में आए हुए थे. तभी कार से बाहर निकलते वक्त एक कार्यकर्ता जिसके एक हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ था वो अपने दूसरे हाथ को हवा में बुलंद करके कंवर लाल के समर्थन में नारा लगाने लगा. लेकिन नेताजी इससे बौखला गए और उन्होंने रख कर कार्यकर्ता को एक घूंसा जड़ दिया. इसके बाद कार्यकर्ता ने कहा कि नारे तो लगाएंगे न. इस पर नेताजी ने कहा कि नहीं यार बात को समझा करो. इसके बाद नेताजी न्यायालय परिसर में दाखिल हुए और अंदर चले गए.
किस आरोप में पहुंचे थे अदालत
आपको बता दें कि बीजेपी नेता कंवरलाल मीणा झालावाड़ जिले की मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के अकलेरा के रहने वाले हैं. संघ बैकग्राउंड से आने वाले मीणा मेडिकल सेक्टर से जुड़े हैं. अकलेरा में उनका नर्सिंग होम और झालावाड़ में उनका नर्सिंग कॉलेज है. कंवरलाल मीणा दूसरी बार विधायक बने हैं. पहली बार उन्होंने साल 2008 में झालावाड़ की मनोहरथाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर जीता था. वहीं इस बार उन्होंने बारां जिले की अंता सीट से जीत हासिल की थी. 23 मई 2025 को ही कंवरलाल की विधायक सदस्यता रद्द कर दी गई है. कंवरलाल सरकारी अधिकारियों को धमकाने जैसे मामलों के आरोपी हैं.
यह भी पढ़ें: दुल्हन ने हाथ पकड़ने से किया इनकार तो दूल्हे ने गोद में उठा लिया, शर्म से पानी पानी हुआ पूरा परिवार
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को Viral Live नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अब कभी नारा नहीं लगाएगा. एक और यूजर ने लिखा…इन्हीं कार्यकर्ताओं की बदौलत आप विधायक बने थे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मत मारो नेताजी, पार्टी बदल लेगा.
यह भी पढ़ें: हमने ही तो बंद कर रखा है… पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कराची एयरपोर्ट पर नहीं मिला पानी, लोगों ने ले ली मौज
Leave a Reply