कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के एक एपिसोड ने पिछले दो दिनों में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इसकी वजह बना है गुजरात का रहने वाला 10 साल का ईशित भट्ट… वह इस शो में बतौर चाइल्ड कंटेस्टेंट शामिल हुआ था. अमिताभ बच्चन के सामने बैठा यह नन्हा कंटेस्टेंट कॉन्फिडेंस से भरा हुआ था. लेकिन इसी आत्मविश्वास में उसने बिग बी के साथ जो बरताव किया, उसने उसे रातों-रात इंटरनेट पर ‘भारत का सबसे नापसंद बच्चा’ बना दिया.
‘ओवरकॉन्फिडेंट किड’ का वायरल एपिसोड
शो में ईशित की जल्दबाजी और उत्साही लहजा कई दर्शकों को खटक गया. उसने अमिताभ बच्चन से घमंड भरे लहजे में कहा कि उसे सारे नियम पता हैं और वह इसे दोहराए नहीं, बल्कि सीधे प्रश्न पर आएं. इतना ही नहीं, जब सवाल स्क्रीन पर दिखाने की बारी आई, तो उन्होंने लगभग आदेशा देने जैसे लहजे में कहा कि ‘जल्दी ऑप्शंस दिखाइए.’
आत्मविश्वास की मूरत ईशित ने बेहद घमंडी ढंग से शुरुआती चार सवालों के जवाब तो फटाफट दे दिए. लेकिन ईशित के इस ‘स्पीड रन’ में आखिरकार पांचवे सवाल पर ब्रेक लग गया.
अमिताभ बच्चन ने उससे पूछा कि ‘वाल्मीकि रामायण के पहले कांड का नाम क्या है?’ अब तक बिना ऑप्शन देखे ही सारे सवालों के जवान देने वाला ईशिप यहां पर आकर फंस गया. पहले तो उसने ऑप्शन दिखाने की मांग की. इसके ऑप्शन थे – A: बालकांड, B: अयोध्याकांड, C: किष्किंधा कांड , D: युद्धकांड…
हालांकि ईशित तो ईशित था… कॉन्फिडेंस से भरपूर… उसने एक बार फिर बिना सोचे-विचारे जवाब दिया. ‘ऑप्शन B…’ अमिताभ जब उससे अपने जवाब पर विचार करने को कहते हैं तो वह जवाब देता है, ‘सर, एक क्या उसमें चार लॉक लगाइए, लेकिन लॉक कर दीजिए.’ फिर क्या था… यह जवाब गलत था और ईशित खाली हाथ ही शो से बाहर हो गया.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ईशित को ट्रोल करते हुए उसके खाली हाथ जाने पर खुशी जताने लगे. कुछ लोगों ने बच्चे को ट्रोल किया, वहीं कई यूजर्स ने कहा कि गलती बच्चे की नहीं, बल्कि उसकी परवरिश की है. एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत सुकून वाला अंत! गलती बच्चे की नहीं, पैरेंट्स की है. अगर आप अपने बच्चों को विनम्रता और धैर्य नहीं सिखाते, तो वे ऐसे ही ओवरकॉन्फिडेंट बन जाते हैं.’
क्या ‘सिक्स पॉकेट सिन्ड्रॉम’ है वजह…
इस पूरे विवाद के बीच सोशल मीडिया पर एक नया शब्द ट्रेंड करने लगा… ‘Six Pocket Syndrome’ एक यूजर ने दावा किया कि ईशित भट्ट का व्यवहार इसी मनोवैज्ञानिक और सामाजिक स्थिति का परिणाम है.
View this post on Instagram
Leave a Reply