Khan Sir on BPSC paper leak after marriage Video Viral

Spread the love


देश के लोकप्रिय टीचर और यूट्यूबर ‘खान सर’ हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी अपने पढ़ाने के तरीके को लेकर तो कभी बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते सरकार और सिस्टम पर किए गए तंजों को लेकर. फिलहाल, खान सर अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. यह बात उन्होंने लंबे समय बाद और सबसे पहले अपने स्टूडेंट्स को बताई, जिसके बाद मीडिया को भी खान सर की शादी के बारे में पता चला. 

अब खान सर का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खान सर ने बिहार सरकार के ऊपर ऐसा करार तंज किया है, जिसकी टीस सरकार को हमेशा रहेगी. दरअसल, खान सर ने अपनी शादी को लेकर BPSC एग्जाम से जोड़ते हुए करारा तंज किया है. खान सर ने वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं कि हमारी शादी लीक नहीं हुई, लेकिन बीपीएससी पेपर लीक हो जाता है. 

जब खुद बताया तब पता चली शादी की बात

खान सर का जो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वह क्लास रूम का है. इसमें खान सर बच्चों से बात कर रहे हैं. खान सर कहते हैं कि उन्होंने अपनी शादी बहुत ही सीक्रेट तरीके से की थी और इसके बारे में लोगों को तब पता चला जब उन्होंने खुद यह बात बताई. शादी की खबर मीडिया तक न जाए इसका पूरा ध्यान भी रखा गया था. उन्होंने बताया जिस फॉर्म हाउस में शादी थी, उसके मालिक तक को नहीं पता था कि खान सर की शादी है. खाना बनाने वालों के मोबाइल पर टेप लगाया गया था कि किसी को इस बारे में पता न चले. 

शर्म करो…हमारा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन…

खान सर इस वीडियो में आगे कहते हैं कि एक महीने तक किसी को नहीं पता चला कि खान सर का ब्याह हो गया है. यह खबर तब लीक हुई जब उन्होंने खुद बताई, लेकिन BPSC का पेपर लीक हो जाता है, शर्म करो तुम्हारा पेपर कैसे लीक हो जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में खान सर आगे कहते हैं कि पेपर बनाने वालों के फोन पर टेप मारो, व्यवस्था करो तो लीक नहीं होगा.  

यह भी पढ़े: इस मॉडल ने अपने पैर में क्यों पहन लिया था कंडोम? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *