Kitchen Cleaning Tips । एक्सहॉस्ट फैन चिमनी क्लीनिंग टिप्स

Spread the love


Easy Kitchen Cleaning Tips: किचन घर का सबसे एक्टिव एरिया होता है, जहां रोजाना खाना बनता है, तड़का लगता है और तरह-तरह की खुशबू-गंध फैलती है. लेकिन जब यही किचन गर्मी से भरा हो और उसमें से अजीब सी बदबू आए तो कुकिंग का मजा किरकिरा हो जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण है गंदा एक्सहॉस्ट फैन और चिमनी. अगर ये दोनों चीजें गंदगी से भरी हैं तो न गर्मी बाहर निकलती है, न ही बदबू. ज्यादातर लोग किचन की साफ-सफाई में स्लैब, बर्तन और गैस स्टोव को तो रोजाना पोंछते हैं, लेकिन एक्सहॉस्ट और चिमनी को इग्नोर कर देते हैं. कुछ ही हफ्तों में इन पर तेल, धूल और ग्रीस की परत जम जाती है जो न सिर्फ हवा की निकासी रोकती है, बल्कि किचन में बैक्टीरिया और फंगस का घर बना देती है.

इसके चलते न सिर्फ खाना पकाना मुश्किल होता है बल्कि बदबू, घुटन और चिपचिपाहट का एहसास होने लगता है. गर्मियों में तो यह समस्या और भी बढ़ जाती है. इसलिए जरूरी है कि समय-समय पर एक्सहॉस्ट फैन और चिमनी की सफाई की जाए, ताकि किचन में ताजगी और ठंडक बनी रहे. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि एक्सहॉस्ट फैन को साफ कैसे करें और चिमनी की क्लीनिंग का सबसे आसान देसी तरीका क्या है, ताकि आपका किचन फिर से ठंडा, ताजा और फ्रेश लगने लगे.

एक्सहॉस्ट फैन से किचन में क्यों आती है गर्मी और बदबू?
ज्यादातर घरों में खाना बनाते वक्त जो भाप, तेल के छींटे और धुआं निकलता है, वह एक्सहॉस्ट फैन के जरिए बाहर निकल जाता है. लेकिन जब फैन पर धूल, चिकनाई और तेल जम जाता है, तो उसकी स्पीड धीमी हो जाती है. नतीजा होता है न हवा बाहर जाती है, न बदबू. इससे किचन में गंध और गर्मी दोनों भर जाती है.

एक्सहॉस्ट फैन की सफाई कैसे करें?
इसके साफ करने के लिए जो सामान चाहिए वो हैं- गरम पानी, बेकिंग सोडा, नींबू का रस या सिरका, कोई ब्रश या टूथब्रश, सूखा कपड़ा.

साफ करने का तरीका

  • 1. सबसे पहले फैन का प्लग बंद करें और उसे खोल लें.
  • 2. गरम पानी में बेकिंग सोडा और नींबू का रस या सिरका मिलाएं.
  • 3. इस पानी में फैन की ब्लेड और जाली को कुछ देर भिगो दें.
  • 4. फिर ब्रश की मदद से चिकनाई और धूल को साफ करें.
  • 5. साफ पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोछ लें.
  • 6. जब फैन पूरी तरह सूख जाए, तब उसे वापस फिट करें.
  • टिप: हर 15 दिन में एक बार एक्सहॉस्ट फैन जरूर साफ करें, इससे इसकी परफॉर्मेंस बनी रहेगी.
  • चिमनी की गंदगी कैसे हटाएं?
    चिमनी में सबसे ज्यादा तेल की परत जमती है, जो समय के साथ मोटी हो जाती है. ये परत न सिर्फ बदबू फैलाती है, बल्कि चिमनी की सक्शन पावर भी कम कर देती है.

    इसके साफ करने के लिए जो सामान चाहिए वो हैं- गरम पानी, डिश वॉश लिक्विड, बेकिंग सोडा, नींबू, एक बड़ा टब या बाल्टी, पुराने कपड़े या स्क्रबर.

    चिमनी साफ करने का तरीका

    • 1. सबसे पहले चिमनी के फिल्टर को निकाल लें.
    • 2. गरम पानी में डिश वॉश लिक्विड और थोड़ा बेकिंग सोडा डालें.
    • 3. इस पानी में फिल्टर को 30-40 मिनट तक भिगो दें.
    • 4. फिर स्क्रबर से घिसकर चिकनाई को साफ करें.
    • 5. नींबू के रस से फिनिशिंग टच दें ताकि बदबू भी चली जाए.
    • 6. फिल्टर को अच्छे से सुखाकर वापस लगाएं.
    • टिप: अगर आप हर महीने चिमनी साफ करेंगे तो उसकी लाइफ बढ़ेगी और किचन में एयर फ्रेश बनी रहेगी.
    प्रो टिप्स जो आपकी मेहनत कम करेंगे
    बाजार में चिमनी क्लीनिंग स्प्रे भी मिलते हैं, लेकिन देसी तरीके ज्यादा सेफ और असरदार होते हैं. चिमनी में अगर ऑटो-क्लीन फीचर है, तो उसका इस्तेमाल जरूर करें. खाने के बाद रोज एक्सहॉस्ट फैन और चिमनी के आसपास कपड़े से पोछना एक अच्छी आदत है.

    किचन को ठंडा और खुशबूदार बनाए रखने के आसान उपाय
    नींबू के छिलके, लौंग और दालचीनी को पानी में उबालकर किचन में रख सकते हैं- बदबू दूर होती है. एक कटोरी में बेकिंग सोडा रख दें, यह भी बदबू सोख लेता है. चिमनी और फैन को साफ रखने से किचन का टेम्परेचर कंट्रोल में रहता है.



    Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *