Kuldeep Yadav equals 68 years old records: 68 साल पुराने रिकॉर्ड की कुलदीप यादव ने की बराबरी, 5वीं बार खोला ‘पंजा’

Spread the love


Last Updated:

Kuldeep Yadav equals 68 years old records: कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के लिए 26.5 ओवर गेंदबाजी की और 82 रन देकर 5 विकेट चटकाए. कुलदीप की 15वें टेस्ट में 5वीं बार यह पांच विकेट हॉल है. इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 68 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबर कर ली है.

68 साल पुराने रिकॉर्ड की कुलदीप यादव ने की बराबरी, 5वीं बार खोला 'पंजा'कुलदीप यादव ने पांचवीं बार पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किए.

नई दिल्ली. कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए.दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में कुलदीप ने पहली पारी में 26.5 ओवर फेंके और वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाजों को 82 रन पर आउट किया. कानपुर के इस क्रिकेटर ने 5 विकेट हॉल की मदद से इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर जॉनी वार्डल के टेस्ट मैचों में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर द्वारा सर्वाधिक पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अपने 9 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में वार्डल ने 28 टेस्ट खेले और पारी में पांच बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किए. कुलदीप ने अपने 15वें टेस्ट मैच में पारी में पांचवीं बार पांच विकेट हॉल उपलब्धि अपने नाम की.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर पॉल एडम्स ने 45 टेस्ट मैचों में चार बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए. वार्डल ने 1957 में 25 से 30 जनवरी तक डरबन में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए रेड-बॉल मैच के दौरान टेस्ट मैचों में 5वीं बार पारी में पांच विकेट लिया था. उन्होंने पहली पारी में 20.2 ओवर फेंके और 61 रन देकर पांच विपक्षी बल्लेबाजों को आउट किया.

Kuldeep Yadav, Kuldeep Yadav five fer, Kuldeep Yadav 5 wicket haul, Kuldeep Yadav five wicket haul vs West Indies, Kuldeep Yadav bowling records, Kuldeep Yadav bowling records test, kuldeep Yadav breaks 67 years old records, कुलदीप यादव, कुलदीप यादव बॉलिंग रिकॉर्ड, कुलदीप यादव 5 विकेट हॉल
कुलदीप यादव ने पांचवीं बार पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किए.

कुलदीप यादव ने ऐसे खोला पंजा
कुलदीप यादव ने शनिवार शाम एलिक अथानाजे को आउट करके अपना विकेट खाता खोला. अथानाजे 84 गेंदों पर 41 रन बनाकर 33वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए थे. रविवार सुबह उन्होंने शाई होप को आउट किया, जिन्होंने 57 गेंदों पर 36 रन बनाए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को उनके पूर्व दिल्ली कैपिटल्स साथी ने क्लीन बोल्ड किया. कुलदीप का तीसरा विकेट टेविन इमलाच के रूप में आया. वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज को विकेटों के सामने लपका गया. 56वें ​​ओवर की दूसरी गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स (20 गेंदों पर 17 रन) को भी कुलदीप ने इसी तरह आउट किया.

Kuldeep Yadav, Kuldeep Yadav five fer, Kuldeep Yadav 5 wicket haul, Kuldeep Yadav five wicket haul vs West Indies, Kuldeep Yadav bowling records, Kuldeep Yadav bowling records test, kuldeep Yadav breaks 67 years old records, कुलदीप यादव, कुलदीप यादव बॉलिंग रिकॉर्ड, कुलदीप यादव 5 विकेट हॉल

कुलदीप वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 69 विकेट ले चुके हैं
बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने 82वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेडन सील्स को आउट करके टेस्ट में अपना पांचवां और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट पांचवां विकेट पूरा किया. कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 69 विकेट लिए हैं. उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 19, 19 वनडे मैचों में 33 और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17 कैरेबियाई बल्लेबाजों को आउट किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में उनसे आगे केवल कपिल देव (132), अनिल कुंबले (115), रविचंद्रन अश्विन (103), हरभजन सिंह (91), रवींद्र जडेजा (85) और मोहम्मद शमी (75) हैं.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

68 साल पुराने रिकॉर्ड की कुलदीप यादव ने की बराबरी, 5वीं बार खोला ‘पंजा’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *