Last Updated:
भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Srikant) मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. श्रीकांत का सामना सेमीफाइनल में जापान के युशी टनाका से होगा.

सेमीफाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत.
नई दिल्ली. भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Srikant) ने शुक्रवार 23 मई को चुनौतीपूर्ण मेंस सिंगल मुकाबले में अपने से ऊंची रैंकिंग के फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव पर तीन गेम में जीत दर्ज कर मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी जिससे श्रीकांत बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय बचे हैं. कपिला और क्रास्टो ने चीन के शीर्ष वरीय जियांग झेन बांग और वेई या जिन की जोड़ी को पहले गेम में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन लय गंवा बैठे और 35 मिनट तक चले मुकाबले में 22-24 13-21 से हारकर बाहर हो गए.
Contact: satyam.sengar@nw18.com
Leave a Reply