Man did stunt on the stairs of temple built on mountain and slipped without support on the edge of ditch video viral

Spread the love


अगर आप सोचते हैं कि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल चीजें क्यूट डांस, कुत्तों की शरारतें या सेलिब्रिटीज की लव स्टोरी होती हैं, तो जरा ठहरिए, अब एक नई कैटेगरी भी आ चुकी है “पागलपन और मौत के बीच झूलता एडवेंचर.” ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें एक शख्स पहाड़ पर बने मंदिर की रेलिंग को स्लाइड की तरह इस्तेमाल करता दिख रहा है और वो भी ऐसी रेलिंग जो सीधे खाई के किनारे-किनारे बनी है. वीडियो देखने वाले लोगों की आत्मा इसे देखकर कांप उठी.

मंदिर से खाई की तरफ जाने वाली सीढ़ियों से शख्स करने लगा स्टंट

वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर की संकरी सीढ़ियां एक तरफ खड़ी चट्टान से सटी हैं और दूसरी ओर सीधा खड्डा है यानी अगर पैर फिसला, तो नीचे का नजारा ‘भगवान भरोसे’ ही रहेगा. मगर जनाब को ना डर है, ना समझ. वह मंदिर की रेलिंग पर बैठता है, दोनों पैरों को उठा लेता है और फिर बच्चों की स्लाइड की तरह फिसलते हुए सीढ़ियों के किनारे-किनारे नीचे चला जाता है. बस फर्क इतना है कि बच्चों की स्लाइड में बाल्टी में पानी पड़ता है और इसमें जरा सी चूक हो जाए तो पड़ाव सीधा ‘परलोक’ हो सकता है.

चंद लाइक और व्यूज के लिए जान का उठाया जोखिम

ये वीडियो इस बात की जीती-जागती मिसाल है कि लाइक्स और व्यूज की भूख में लोग अब अपनी जान को भी हलवा समझ बैठे हैं. मंदिर जैसी जगह, जहां लोग शांति और श्रद्धा के लिए जाते हैं, वहां इस तरह की हरकतें न केवल असंवेदनशील हैं, बल्कि किसी दिन बड़ी दुर्घटना की वजह भी बन सकती हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार के लाल क्या हो गया हाल… नीतीश कुमार ने IAS अफसर के सिर पर रखा गमला, तो यूजर्स ने ले लिए मजे

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को @RealTofanOjha नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भगवान से मिलने का बायपास है. एक और यूजर ने लिखा…लगता है भाई ने दुनिया देख ली है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई ऊब चुका है क्या जिंदगी से.

यह भी पढ़ें: तलब बड़ी चीज है…कब्र में पैर लेकिन चाचा से नहीं छूट रहा दो पैग का नशा- वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *