MI vs KKR Score Live Updates Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Live Commentary Wankhede Stadium Hardik Pandya

Spread the love


MI vs KKR Live Score Updates: आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा. कोलकाता को इस मुकाबले में कड़ी टक्कर मिल सकती है. हालांकि केकेआर ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था. लेकिन मुंबई को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस होम ग्राउंड पर खेलेगी. उसकी टूर्नामेंट में खराब शुरुआत हुई है. मुंबई को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था. इसके बाद उसे गुजरात टाइटंस ने हराया. मुंबई अब हर हाल में वापसी करना चाहेगी. टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें बदलाव हो सकता है. हालांकि ओपनिंग में बदलाव की संभावना कम है. टीम रोहित शर्मा के साथ रिकल्टन को ओपनिंग का मौका दे सकती है.

कोलकाता की भी शुरुआत ठीक नहीं रही. उसे पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 विकेट से हरा दिया था. लेकिन इसके बाद केकेआर ने दमदार वापसी की और राजस्थान रॉयल्स को हराया. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम केकेआर जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. सुनील नरेन की वापसी हो सकती है. वे पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे.

केकेआर वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में रख सकती है. इनके साथ-साथ आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर की जगह लगभग तय है. मुंबई की बात करें तो वह मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है.

मुंबई-कोलकाता के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, रेयान रिकल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर और सत्यनारायण राजू

कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अंगकृष रघुवंशी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *