Neeraj Chopra Lieutenant Colonel in Territorial Army: नीरज चोपड़ा टेरिटोरियल आर्मी में बने लेफ्टिनेंट कर्नल

Spread the love


Last Updated:

Neeraj Chopra Lieutenant Colonel in Territorial Army: डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सम्मानित किया गया है. नीरज भारतीय एथलेटिक्टस के पोस्टर ब्वॉय हैं जिन्होंने…और पढ़ें

नीरज चोपड़ा को लेफ्टिनेंट कर्नल कहिए जनाब, सेना में मिला बड़ा पद

नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल.

हाइलाइट्स

  • नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया गया है
  • नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जबकि पेरिस ओलंपिक में सिल्वर जीता था
  • नीरज टेरिटोरियल आर्मी में पहले सूबेदार के पद पर कार्यरत थे

नई दिल्ली.  भारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिटिनेंट बनाया गया है. नीरज इससे पहले आर्मी में सूबेदार पद पर तैनात थे.  डिफेंस मिनिस्ट्री की ओर से भारत सरकार की साप्ताहिक अधिकृत पत्रिका,गेजेट ऑफ इंडिया (Gazette of India) इसका ऐलान किया गया. नीरज चोपड़ा की नई रैंक 16 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है. भारतीय एथलेटिक्स का पोस्टर ब्वॉय इस समय बेंगलुरू में अगले हफ्ते प्रस्तावित एनसी क्लासिक के स्थगित होने के बाद 23 मई को पोलैंड के चोरजोव में 71वें ओरलेन जानुस्ज कुसोसिन्सकी मेमोरियल प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं.

नीरज चोपड़ा इससे पहले 26 अगस्त 2016 को भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर जूनियर कमीशंड अधिकारी के रूप में भर्ती हुए थे. इसके दो साल बाद उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 2021 में सूबेदार के पद पर पदोन्नत होने से पहले उन्होंने अपनी सराहनीय सेवा के लिए खेल रत्न और विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त किया.

साल 2022 में नीरज चोपड़ा को इंडियन आर्म्ड फोर्स की ओर से परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था. तब उन्हें सूबेदार मेजर के पद पर प्रमोट किया गया था. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ को 2022 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. भाला फेंक खिलाड़ी नीरज शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में सीजन की शुरुआत करेंगे. जिसके बाद वह 23 मई को पोलैंड के चोरज़ोव में 71वें जानूस कुसोसिन्स्की मेमोरियल, विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर (सिल्वर लेवल) मीट में भाग लेंगे.

नीरज चोपड़ा 24 जून को चेक गणराज्य के शहर ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 एथलेटिक्स मीट में भी भाग लेने के लिए तैयार हैं. चोटों के कारण पिछले दो संस्करणों से नाम वापस लेने के बाद तीसरी बार इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homesports

नीरज चोपड़ा को लेफ्टिनेंट कर्नल कहिए जनाब, सेना में मिला बड़ा पद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *