Neeraj Chopra Lieutenant Colonel Salary: नीरज चोपड़ा की लेफ्टनेंट कर्नल बनने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी

Spread the love


Last Updated:

Neeraj Chopra Lieutenant Colonel Salary: गोल्डन ब्वॉय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को बुधवार को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी गई. नीरज बेंगलुरू में अगले हफ्ते प्रस्तावित एनसी क्लासिक के स…और पढ़ें

पद के साथ बढ़ा रुतबा...लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज चोपड़ा की कितनी होगी सैलरी?

लेफ्टिनेंट कर्नल बनने के बाद नीरज चोपड़ा को कितनी सैलरी मिलेगी.

हाइलाइट्स

  • नीरज चोपड़ा पहले आर्मी में सूबेदार पद पर थे
  • दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज का हुआ प्रमोशन
  • नीरज चोपड़ा भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट हैं

नई दिल्ली. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी गई है. एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई.रक्षा मंत्रालय के सैन्य मामलों के विभाग द्वारा 13 मई को अधिसूचना जारी की गई. हरियाणा के पानीपत के पास खंडरा गांव के रहने वाले इस 27 वर्षीय भाला फेंक खिलाड़ी ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में भी सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था. नीरज भारतीय सेना में सूबेदार मेजर थे. वह इस साल सेवानिवृत्त होने वाले थे.

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को लेफ्टिनेंट कर्नल के बाद भारतीय सेना की तरफ से कितनी सैलरी मिलेगी. इंडियन डिफेंस एकेडमी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल को 1,21,200 रुपये से लेकर 2,12,400 रुपये के बीच सैलरी मिलती है. भारतीय सेना की सैलरी का ये स्ट्रक्चर 7वें वेतन आयोग पर आधारित है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीरज की कुल नेटवर्थ 37 करोड़ है. वह सालाना 4 करोड़ कमाते हैं. मुख्य सेना की सेकेंड लाइन के रूप में टेरिटोरियल आर्मी काम करती है. इसके सदस्य आम लोग होते हैं, जो दूसरे पेशे से जुड़े होते हैं. टेरिटोरियल आर्मी के सदस्यों को ट्रेनिंग दी जाती है और इनकी आपदा और आपातकालीन स्थिति में सहायता ली जाती है. मुख्य काम टेरिटोरियल आर्मी का सेना को मदद करना है.

‘कोहली के संन्यास से स्तब्ध हूं…’ उनके बिना टेस्ट नीरस, दिग्गज बोला- उनका जाना टेस्ट के लिए बड़ा झटका है

अधिसूचना में कहा गया है, ‘प्रादेशिक सेना विनियम 1948 के पैरा-31 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति हरियाणा के पानीपत के गांव और डाकघर खंडरा के पीवीएसएम, पद्मश्री, वीएसएम पूर्व सूबेदार मेजर नीरज चोपड़ा को 16 अप्रैल 2025 से प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद पद प्रदान करती हैं.’ नीरज मौजूदा विश्व चैंपियन हैं जिन्होंने हंगरी के बुडापेस्ट में 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.

धोनी को 2011 में प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद पद दिया गया था
भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को 2011 में प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद पद दिया गया था. दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा को सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को नौसेना में मानद कैप्टन का दर्जा मिला है. पोलैंड में होने वाली यह प्रतियोगिता नीरज के लिए सत्र का तीसरा टूर्नामेंट होगा. उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में की और अब 16 मई को दोहा डाइमंड लीग में हिस्सा लेंगे जहां उन्होंने 2023 (88.67 मीटर) में खिताब जीता और 2024 (88.36 मीटर) में दूसरे स्थान पर रहे.

इस स्थिति में नीरज चोपड़ा को मिल सकती है सैलरी
दोहा में भी नीरज चोपड़ा को पीटर्स की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. पीटर्स को एनसी क्लासिक में भी 2016 के ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के थॉमस रोहलर और 2015 के विश्व चैंपियन कीनिया के जूलियस येगो के साथ हिस्सा लेना था. टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक वाले व्यक्तियों को आमतौर पर सैलरी नहीं मिलती है, क्योंकि वे सक्रिय सेवा में नहीं होते.लेकिन अगर नीरज चोपड़ा को कभी ट्रेनिंग या विशेष ड्यूटी के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें नियमित ऑफिसर जैसी सैलरी और सुविधाएं मिल सकती हैं. नीरज को मानद पद के लिए सेना का वर्दी पहनने का अधिकार मिल सकता है. इसके अलावा उन्हें सीएसडी और मेडिकल जैसी सुविधाएं और सेना के समारोह में शामिल होने का अधिकार मिल सकता है.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homesports

पद के साथ बढ़ा रुतबा…लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज चोपड़ा की कितनी होगी सैलरी?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *