oily skin in rainy season follow these home remedies

Spread the love


Home Remedies for Oily Skin: बरसात का मौसम आते ही कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, तो कुछ के चेहरे पर चमक, लेकिन ये वो ग्लो नहीं है, बल्कि चेहरे का तेल है. बारिश के मौसम में मौसम जितना नम होता है, उतनी ही चिपचिपाहट चेहरे पर महसूस होती है. स्किन ऑयली हो जाती है, मेकअप बहने लगता है और चेहरे पर पिंपल्स तक आने लगते हैं. आप लाख फेस वॉश करें, लेकिन कुछ देर बाद वही ऑयली परत चेहरे पर लौट आती है. सवाल ये है कि क्या बरसात में ऑयली स्किन से छुटकारा पाया जा सकता है और हां तो कैसे…

ये भी पढ़े- चेहरे पर कॉफी और शहद लगाने से क्या होता है? जानकर हैरान रह जाएंगे आप

दिन में दो बार फेस वॉश जरूरी है

बरसात में धूल तो कम होती है, लेकिन नमी ज्यादा होती है. यही नमी तेल को बनाएं रखती है.  इसलिए दिन में कम से कम दो बार फेस वॉश से चेहरा धोना चाहिए. 

टोनर को ना करें नजरअंदाज

कई लोग टोनर को स्किप कर देते हैं, लेकिन ये ऑयली स्किन के लिए एक जरूरी है. 

पोर्स को टाइट करता है

ऑयल प्रोडक्शन को बैलेंस करता है

स्किन को फ्रेश और क्लीन फील कराता है

गुलाब जल एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है

स्किन को हाइड्रेट रखें

ऑयली स्किन का मतलब ये नहीं कि आपको मॉइश्चराइज़र नहीं चाहिए. दरअसल, अगर स्किन हाइड्रेट नहीं होगी तो वो और ज्यादा ऑयल बनाएगी. 

ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर

जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर

नीम और चंदन से बना फेस पैक लगाएं

नीम की एंटी-बैक्टीरियल और चंदन की ठंडक देने वाली खूबियां मिलकर बरसात में स्किन की गहराई से सफाई करती हैं. 

1 चम्मच नीम पाउडर

1 चम्मच चंदन पाउडर

थोड़ा गुलाब जल

ये सब मिलाकर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें. 

डाइट में भी करें थोड़ा बदलाव

तेलीय चीजें और जंक फूड बरसात में स्किन की हालत और बिगाड़ते हैं. 

हरी सब्ज़ियां

नींबू पानी

नारियल पानी

हल्का और सादा खाना

बरसात का मतलब सिर्फ गीले कपड़े और छतरी नहीं, बल्कि स्किन के लिए एक अलग देखभाल की जरूरत भी है. अगर आपकी स्किन बार-बार ऑयली हो रही है तो ये उसके असंतुलन का संकेत है. ऊपर दिए गए उपाय न सिर्फ असरदार हैं, बल्कि मिनटों में राहत देते हैं. तो इस बार बारिश में चेहरे की चिपचिपाहट नहीं, सिर्फ फ्रेशनेस लेकर चलिए. 

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *