Last Updated:
Pakistan vs South Africa 1st Test: शान मसूद और इमाम उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर टेस्ट में शानदार शुरुआत दिलाई. इस दौरान दोनों ने पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 25 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

नई दिल्ली. कहतें है कि रिकॉर्ड्स बनते ही टूटने के लिए हैं. आए दिन कोई नया युवा खिलाड़ी दिग्गजों के पुराने कीर्तिमान को तोड़कर रिकॉर्ड बुक में अपनी जगह बना लेता है. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच आज लाहौर में शुरू हुए टेस्ट मैच के दौरान भी एक रिकॉर्ड की बराबरी पाकिस्तान की टीम ने की. ये कहना गलत नहीं होगा कि एक साधारण से रिकॉर्ड की बराबरी करने में पाकिस्तान की टीम को 25 साल लंबा वक्त लगा. टेस्ट क्रिकेट में बुरी तरह फ्लॉप पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक और शान मसूद ने मिलकर रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया.
पाकिस्तान की टीम को टॉस हारने के बाद आज मैच में पहले बैटिंग करने के लिए साउथ अफ्रीका ने बुलाया. पहले ही ओवर में अब्दुल्ला शफीक आउट हो गए. इसके बाद इमाम का साथ निभाने के लिए कप्तान शान मसूद आए. दोनों ने तेजी से रन बनान शुरू किया और पहले 10 ओवरों के बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्कोर को एक विकेट के नुकसान पर 51 रन तक पहुंचा दिया. पाकिस्तान की धरती पर मेजबान देश द्वारा टेस्ट क्रिकेट की पारी के पहले 10 ओवरों में 51 रन बनाने का कीर्तिमान 25 साल पहले बना था.
अनवर-अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी
सुनने में यह साधारण सी बात लगती है लेकिन पाकिस्तान के लिए यह बहुत बड़ी चीज है. सईद अनवर और शाहिद अफरीदी ने साल 2000 फैसलाबाद टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ यह खास उपलब्धि हासिल की थी. भारतीय क्रिकेट की बात की जाए तो टेस्ट क्रिकेट में ऐसा अक्सर होता रहता है. यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और रोहित शर्मा जैसे बेटर्स ने पिछले एक दशक में सलामी बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में कई बार भारत को तेज शुरुआत दिलाई है लेकिन पाकिस्तान को ऐसा करने में 25 साल का वक्त लग गया.
पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत
पाकिस्तान की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 7वें स्थान पर है. खैर छोड़िए, आज के मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने 89 ओवर बैटिंग करने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 313 रन बना लिए हैं. इमाम उल हक 93 रन बनाकर आउट हुए और अपने शतक से 7 रन से चूक गए. शान मसूद के बल्ले से भी 76 रन आए. बाबर आजम ने 23 रन बनाए. वहीं, मोहम्मद रिजवान 62 और सलमान आगा 53 रन बनाकर खेल रहे हैं.

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
Leave a Reply