P&G ने समेटा कारोबार Pakistan में टूट रहा है Foreign Companies का भरोसा?| Paisa Live | P&G shuts down business in Pakistan; Foreign companies losing confidence?

Spread the love


Pakistan की अर्थव्यवस्था इन दिनों गहरे संकट में है, और इसका सीधा असर विदेशी निवेश पर पड़ रहा है। हाल ही में MFCG क्षेत्र की दिग्गज Company Procter & Gamble (P&G) ने Pakistan से अपने कारोबार को समेटने का ऐलान कर दिया है। Company ने स्पष्ट किया कि वहां का आर्थिक और राजनीतिक माहौल अब व्यापार के लिए उपयुक्त नहीं रहा। विदेशी मुद्रा संकट, ऊंचे Tax, राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ती महंगाई जैसे कारणों से कारोबारी गतिविधियां गंभीर रूप से प्रभावित हो रही हैं।P&G से पहले Microsoft, Yamaha, Telenor, Shell, Total Energies, और Pfizer जैसी बड़ी Companies भी Pakistan में अपनी Manufacturing और संचालन बंद कर चुकी हैं। इन Companies के बाहर जाने से देश में निवेश, रोजगार, तकनीकी स्थानांतरण और Business Confiedence पर बुरा असर पड़ा है। करीब 36 लाख करोड़ की GDP वाली पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था के लिए यह झटका किसी चेतावनी से कम नहीं है। अगर हालात में सुधार नहीं होता, तो आने वाले दिनों में और भी Companies देश छोड़ सकती हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *