Plane Crash Films : प्लेन क्रैश पर बनी टॉप 5 फिल्में

Spread the love


Last Updated:

Plane Crash Top 5 Films : “एक उड़ान जो कभी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंची… आसमान में गूंजती चीखें, जलते मलबे से उठता धुआं और पलभर में बिखरती जिंदगियां. ऐसी ही दिल दहला देने वाले हादसों पर बनी हैं ये 5 फिल्में, जो दिखाती हैं इंसान और मौत के बीच की सबसे खतरनाक जंग. क्या आप इन फिल्मों को देखने की हिम्मत रखते हैं?”

plane crash

Plane Crash Top 5 Films : गुरुवार दोपहर गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का एक बड़ा विमान हादसा हो गया. टेक-ऑफ के दो मिनट बाद ही प्लेन क्रैश हो गया. विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर (दो पायलट समेत) सवार थे. इस खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है. ऐसे डरावने हादसों को लेकर कई फिल्में भी बनी हैं, जिन्होंने इन क्षणों की दहशत को पर्दे पर उतारा है. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में जो रियल प्लेन क्रैश को जीवंत करती हैं- (PC-Imdb)

plane crash

1972 में एंडीज पर्वतों में हुए एक भीषण प्लेन क्रैश की सच्ची घटना पर बनी ‘Alive’ फिल्म दिखाती है कि कैसे उरुग्वे के रग्बी खिलाड़ियों ने भयंकर ठंड, बर्फीले तूफानों और भूख से लड़ते हुए कई दिनों तक जिंदा रहने की कोशिश की. (PC-Imdb)

flight

डेनजल वॉशिंगटन की दमदार अदाकारी से सजी ‘Flight’ फिल्म एक पायलट की कहानी है जो प्लेन क्रैश को टाल देता है, लेकिन उसके बाद उसका निजी स्ट्रगल शुरू होता है. फिल्म बहुत ही शानदार बनाई गई है. (PC-Imdb)

film

लियाम नीसन स्टारर ‘The Grey’ फिल्म प्लेन क्रैश से बचने के बाद अलास्का के बर्फीले जंगलों में फंसे कुछ पुरुषों की कहानी है, जो सिर्फ सर्दी और भूख से नहीं, बल्कि भयानक भेड़ियों से भी अपनी जान बचाने की लड़ाई लड़ते हैं. (PC-Imdb)

film

‘Cast Away’ फिल्म भी प्लेन क्रैश की कहानी है, जहां पर प्लेन क्रैश के बाद समुद्र के बीच एक द्वीप पर फंसे टॉम हैंक्स के किरदार की कहानी है. इस कहानी में न गोलियों की आवाज है, न हॉरर बैकग्राउंड स्कोर, लेकिन फिर भी अकेलेपन और जिंदा रहने की खामोशी आपको अंदर तक झकझोर देती है. (PC-Imdb)

films

कैप्टन चेस्ली ‘सली’ सुलेंबर्गर की असल जिंदगी की कहानी पर बेस्ड इस फिल्म में टॉम हैंक्स ने एक बार फिर जानदार अभिनय किया है. प्लेन क्रैश से बचते हुए उन्होंने हडसन नदी पर इमरजेंसी लैंडिंग कर 155 यात्रियों की जान बचाई, लेकिन बाद में उन पर ही सवाल उठने लगे. (PC-Imdb)

flight

Khaao Ya Bacho: The Mountain Between Us फिल्म दो अजनबियों की कहानी है जो प्लेन क्रैश के बाद बर्फीली पहाड़ियों में फंस जाते हैं. जहां एक ओर जिंदगी की जंग चल रही होती है, वहीं दूसरी ओर एक अनोखा रिश्ता भी पनपता है. (PC-Imdb)

homeentertainment

हर मिनट में डर, ये 5 प्लेन क्रैश की फिल्में खड़े कर देंगी आपके रोंगटे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *