Pm Modi In Bhopal Live Updates: Devi Ahilyabai Holkar Jayanti, Indore Metro Flag Off, Launch Key Projects – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


10:48 AM, 31-May-2025

मंच पर पहुंचे सीएम मोहन यादव

10:36 AM, 31-May-2025

पीएम मोदी ने खुद किया एक्स पर पोस्ट

इसे भी पढ़ें: भोपाल दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, महिला IPS के हाथों सुरक्षा की कमान; मंच से देंगे खास संदेश

10:23 AM, 31-May-2025

सिंदूरी कलर की साड़ी पहनकर महिलाएं जंबूरी मैदान पहुंचीं 

10:00 AM, 31-May-2025

सिंदूरी साड़ी-सेना जैसी वर्दी में दिखेंगी महिलाएं

महासम्मेलन की व्यवस्थाएं संभालने वाली कुछ महिलाएं सिंदूरी साड़ी पहनेंगी तो कुछ महेश्वरी साड़ी में दिखेंगी। इनमें से कुछ सेना जैसी वर्दी में भी नजर आएंगी। राजपूती परिधान के साथ ही मराठी साड़ी, आदिवासी परिधान में भी महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होंगी।

09:41 AM, 31-May-2025

गोविंदपुरा थाने चौराहे के पास बनाया गेट हल्की हवा से सुबह गिर गया

09:35 AM, 31-May-2025

सीएम मोहन यादव ने किया पोस्ट

09:12 AM, 31-May-2025

देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर विशेष आयोजन

भोपाल में आज देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य महिला सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का पहला ₹300 का स्मारक सिक्का जारी करेंगे। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। यह स्मारक सिक्का 35 ग्राम वजनी होगा, जिसमें 50 प्रतिशत चांदी की मात्रा रहेगी। सिक्के के एक ओर देवी अहिल्या बाई की तस्वीर होगी और उसके चारों ओर हिंदी और अंग्रेजी में ‘अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती’ अंकित रहेगा। साथ ही 1725 से 2025 तक की अवधि भी उल्लिखित की जाएगी। दूसरी ओर अशोक स्तंभ के नीचे रुपये का प्रतीक चिन्ह और मूल्यवर्ग ₹300 लिखा होगा। यह भारत का पहला ऐसा सिक्का होगा, जिसका मूल्यवर्ग ₹300 है। इसके अलावा प्रधानमंत्री इस मौके पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे।

08:46 AM, 31-May-2025

अगर बारिश हुई तो ट्रैफिक का प्लान-बी तैयार

जंबूरी मैदान में शनिवार को होने जा रहे महिला सशक्तीकरण सम्मेलन के दौरान यदि बारिश हुई तो प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से यहां पहुंचेंगे। इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक का प्लान-बी तैयार किया है। यदि प्रधानमंत्री राजा भोज एयरपोर्ट से जंबूरी मैदान तक का सफर सड़क मार्ग से करते हैं तो करीब 23 किमी लंबी यह दूरी पूरी करने में 24 मिनट का वक्त लगेगा। शुक्रवार को इसका रिहर्सल भी हुआ। इस रूट के ट्रैफिक को पुलिस ने 5 भागों में बांटा है। पीएम का काफिला जिस हिस्से में होगा, केवल वहीं का ट्रैफिक रोका जाएगा या डायवर्टेड होगा। इसका फायदा यह होगा कि बाकी के चार हिस्सों के वाहन चालकों को देर तक नहीं रुकना होगा। जिस हिस्से में ट्रैफिक रोका जाएगा, उन्हें भी 8-10 मिनट ही चौराहा-तिराहा पर रुकना होगा।

08:38 AM, 31-May-2025

भोपाल का जंबूरी मैदान

08:10 AM, 31-May-2025

पीएम मोदी का कार्यक्रम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *