punjab police constable amandeep kaur arrested for drug peddling her instagram reels going viral on social media

Spread the love


Punjab Police Constable Amandeep Kaur Viral Video: पंजाब में नशे का एक पुराना इतिहास रहा है. पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस मिलकर आज भी युवाओं को नशे की तरफ से दूर करने की प्रयास करने में लगी है. लेकिन क्या हो जब जिनके हाथों में कानून दिया हो. वही कानून का बंटाधार कर रहे हो. हाल ही में पंजाब पुलिस की एक महिला कांस्टेबल को ड्रग तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है.

थार में महिला कांस्टेबल के साथ 17 किलो ड्रग बरामद किया गया है. बता दें इस महिला कांस्टेबल की सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग.  ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद अब महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर के पुराने वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.

गिरफ्तार महिला कांस्टेबल का वीडियो वायरल

पंजाब पुलिस में इंस्टा क्वी के नाम से मशहूर कांस्टेबल अमनदीप कौर को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होने के बाद सोशल मीडिया पर अमनदीप कौर के पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं. बता दें अमनदीप कौर की इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फॉलोइंग है. वायरल हो रहे इस वीडियो में अमनदीप कौर पंजाब पुलिस की ड्रेस में नजर आ रही है.

 

तो इसके साथ ही उसके हाथ में एक महंगी ब्रांडेड घड़ी भी दिखाई दे रही है.  अमनदीप कौर के इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं इस वीडियो कई हजार लाइक भी मिल चुके हैं. वीडियो को अमनदीप कौर के पर्सनल अकाउंट @police_kaurdeep से पोस्ट किया गया है. 

यह भी पढ़ें: लंगूर को पसंद नहीं आया दीदी का डांस! रील बना रही लड़की के खींच लिए बाल, वायरल हुआ वीडियो


इंस्टाग्राम पर अमनदीप कौर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. पंजाब पुलिस की ड्रेस में ही अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा देख चुके हैं. महिला कांस्टेबल के इस तरह के कई वीडियो इस अकाउंट पर मौजूद है. 

यह भी पढ़ें: ‘बेटे ने मेरे पापा को खा लिया…’ बच्चे ने गलती से खा ली अपने दादा की राख, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन


 

सोशल मीडिया पर है भौकाल

ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुई पंजाब पुलिस की कांस्टेबल अमनदीप कौर का सोशल मीडिया पर काफी भौकाल है. अमनदीप कौर के इंस्टाग्राम अकाउंट 349 पोस्ट किए जा चुके हैं. तो वहीं इस अकाउंट के 41 हजार के करीब फॉलोअर्स भी है. बता दें अमनदीप कौर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए ज्यादातर वीडियो के व्यूज लाखों में हैं.

यह भी पढ़ें: अब लग रहा है कलयुग आ ही गया है…कब्र के ऊपर लड़का-लड़की कर रहे थे ऐसा काम, यूजर्स का घूम गया दिमाग 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *