कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को मैच फिक्सिंग बताए जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने करारा हमला बोला है। मामले में भाजपा की तरफ से कहा गया है कि ‘उन्हें जनता का समर्थन नहीं मिलता इसलिए लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं। बता दें कि, राहुल गांधी ने हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा पर लोकतंत्र की चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने इसे मैच फिक्सिंग बताया और कहा कि ऐसा ही बिहार में भी होने वाला है।
जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान समेत भाजपा नेताओं का हमला
राहुल गांधी का मकसद अराजकता फैलाना है- मालवीय
भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी को चुनावी प्रक्रिया की अच्छी समझ है, लेकिन उनका मकसद स्पष्टता नहीं, बल्कि अराजकता फैलाना है। वे जानबूझकर लोगों के मन में लोकतांत्रिक संस्थाओं को लेकर संदेह पैदा कर रहे हैं।’ मालवीय ने आगे कहा, ‘जब कांग्रेस चुनाव जीतती है — जैसे कर्नाटक या तेलंगाना में — तब वही चुनावी व्यवस्था ‘न्यायपूर्ण’ लगती है। लेकिन जब वे हरियाणा या महाराष्ट्र में हारते हैं, तो साजिश की थ्योरी शुरू हो जाती है।’
‘राहुल जानते हैं कि उन्हें बिहार में हार मिलने वाली है’
वहीं इस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, ‘राहुल गांधी जानते हैं कि उन्हें बिहार में हार मिलने वाली है, इसलिए उन्होंने पहले से ही चुनावों की प्रक्रिया को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है।’ उन्होंने राहुल गांधी को लोकतंत्र विरोधी करार दिया। राहुल गांधी ने एक लेख ‘महाराष्ट्र में मैच फिक्सिंग’ के जरिए चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया और इसे एक्स पर साझा किया। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में चुनाव कैसे चुराया गया? यह लोकतंत्र को तोड़ने की पूरी योजना थी।’
भाजपा ने राहुल के आरोपों को झूठ और प्रचार का हिस्सा बताया। प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल ने जनवरी में एक करोड़ फर्जी वोटर की बात की, फिर फरवरी में आंकड़ा 70 लाख और बाद में 39 लाख तक घट गया। ‘अगर कांग्रेस को सच में ईवीएम पर शक था, तो उनके उम्मीदवारों ने कानूनी प्रक्रिया — फॉर्म 17C — के जरिए शिकायत क्यों नहीं की?’ भाजपा का कहना है कि यह आरोप सिर्फ एक कहानी गढ़ने की लड़ाई है, न कि कोई सबूतों पर आधारित सच्चाई।
BJP Counters Rahul Gandhi’s ‘Match-Fixing’ Barb
Leave a Reply