
फिल्म ‘रेड 2’ ने सिनेमाघरों में एक सप्ताह पूरा कर लिया है। 01 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग के साथ शुरुआत की। अपना बजट यह फिल्म निकाल चुकी है। अब इसका लक्ष्य 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेना है। अजय देवगन अभिनीत इस फिल्म ने आज सातवें दिन कितनी कमाई की है? जानिए

2 of 5
फिल्म रेड 2 पोस्टर
– फोटो : इंस्टाग्राम-@ajaydevgn
साथ रिलीज हुईं सभी फिल्मों को धूल चटाई
साल 2018 में आई फिल्म ‘रेड’ की अगली कड़ी के रूप में ‘रेड 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस फिल्म के साथ तीन और फिल्में उसी दिन रिलीज हुईं। संजय दत्त की ‘द भूतनी’ और साउथ की फिल्में ‘हिट’ व ‘रेट्रो’। मगर, ‘रेड 2’ ने तीनों को पानी पिला दिया। पहले दिन इस फिल्म ने 19.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

3 of 5
रेड 2 फिल्म पोस्टर
– फोटो : इंस्टाग्राम-@ajaydevgn

4 of 5
रेड 2
– फोटो : अमर उजाला

5 of 5
फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर
– फोटो : यूट्यूब
फिल्म ‘रेड 2’ को करीब 60 करोड़ रुपये लागत के साथ बनाया गया है। यह फिल्म अपना बजट निकाल चुकी है। अब इसकी मंजिल 100 करोड़ी क्लब है। हालांकि, वीकडेज में इस फिल्म की कमाई सुस्त पड़ चुकी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि दूसरे वीकएंड में फिल्म अपना यह लक्ष्य हासिल कर ले।
Leave a Reply