Last Updated:
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में Ravindra Jadeja ने 8 विकेट और 105 रन बनाकर Player of the Series जीता, जबकि Kuldeep Yadav ने 12 विकेट लिए थे.

नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 12 विकेट झटके लेकिन उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड नहीं मिला. यह अवार्ड रविंद्र जडेजा को मिला उन्होंने कुल 8 विकेट लेने के साथ 105 रन भी बनाए. जामनगर के 36 साल के क्रिकेटर जडेजा ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में चार विकेट लिए जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 से 4 अक्टूबर तक खेला गया था. दिल्ली टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में एक विकेट लिया.

जडेजा ने आगे कहा, “जैसा कि गौती भाई (गंभीर) ने कहा, मैं अब नंबर छह पर बल्लेबाजी कर रहा हूं. इसलिए मैं एक सही बल्लेबाज की तरह सोच रहा हूं. यह मेरे लिए काम कर रहा है. पहले कई सालों तक मैं नंबर आठ या नौ पर बल्लेबाजी करता था इसलिए मेरी मानसिकता थोड़ी अलग थी. अब मैं बस बीच में अधिक समय बिताने की कोशिश कर रहा हूं जब भी मुझे बल्लेबाजी का मौका मिलता है.”
A master all-rounder! 🙌
6️⃣th Test ton!
8⃣ Wickets
Player of the Match in Ahmedabad 🏆The ever-dependable Ravindra Jadeja is adjudged the Player of the Series! 🇮🇳
Leave a Reply