Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसमें सेलिब्रिटीज के नामों को जोड़कर उनके क्यूट से कपल नेम बनाए जाते हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लोग कब से ‘विरुष्का’ कहकर बुलाते हैं, वहीं रोहित शर्मा और रितिका का नाम जोड़कर ‘रोहिका’ बनाया गया. अब इसी ट्रेंड के बीच एक नया नाम सामने आया है, जिसने लोगों को हंसने का नया बहाना दे दिया है.
बात हो रही है क्रिकेटर रिंकू सिंह और उनकी मंगेतर प्रिया सरोज की, जिनके नाम को मिलाकर सोशल मीडिया पर लोग इन्हें ‘रिंकिया’ बुलाने लगे हैं. लेकिन मजे की बात यहीं से शुरू होती है, क्योंकि अब लोग इस नाम को लेकर एक पुराने फनी गाने ‘रिंकिया के पापा’ से जोड़कर मजाक बना रहे हैं.
रिंकू और प्रिया सरोज के नाम को लेकर यूजर्स ले रहे मजे
दरअसल, रिंकू सिंह की सगाई के बाद उनकी मंगेतर प्रिया सरोज की तस्वीरें सामने आते ही फैंस का क्रिएटिव माइंड एक्टिव हो गया. किसी ने तुरंत इन दोनों के नाम को जोड़ते हुए ‘रिंकिया’ का नया नाम बना डाला. जैसे ही यह नाम सामने आया, लोगों ने इसके मजे लेने शुरू कर दिए. खासकर वो लोग जो ‘रिंकिया के पापा’ गाने से वाकिफ हैं, उन्होंने तो तुरंत मीम्स और फनी पोस्ट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक हर जगह ‘रिंकिया’ नाम पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
रिंकिया के पापा हो रहा ट्रेंड
बता दें कि रिंकू सिंह हाल ही में प्रिया सरोज के साथ सगाई के बंधन में बंधे हैं. रिंकू ने अपने संघर्ष और मेहनत के दम पर क्रिकेट में नाम कमाया है, वहीं उनकी सगाई की खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग लगातार उन्हें बधाई दे रहे थे. लेकिन इस बीच ‘रिंकिया’ नाम ने फैंस के क्रिएटिव दिमाग को हंसी का नया खजाना दे दिया. अब ये मीम्स कब तक चलते हैं और रिंकू खुद इस पर क्या रिएक्शन देते हैं, इस पर भी सभी की नजर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: इन्हें भी निबंध लिखना पड़ेगा… स्कूल की ड्रेस में थार चलाते दिखे बच्चे, वायरल रील देखकर आग बबूला हुए लोग
मजेदार रिएक्शन की आ गई बाढ़
कई यूजर्स ने मजाक करते हुए लिखा…”अब रिंकू सिंह को ससुराल में सब ‘रिंकिया के पापा’ बुलाएंगे.” तो किसी ने म्यूजिक डालकर रील्स बना डाली. इस मीम फेस्ट में कुछ लोगों ने रिंकू सिंह के फिनिशर स्टाइल पर तंज कसते हुए लिखा.. “मैच फिनिश करने वाले रिंकू अब जिंदगी का मैच फिनिश करने निकले हैं रिंकिया के पापा बनकर.”
यह भी पढ़ें: प्रदर्शन कवर कर रही ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर को लगी पुलिस की गोली, कैमरे पर कैद हुई दर्दनाक घटना
Leave a Reply