Sahara Scam एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार Supreme Court और Adani Group के चलते करोड़ों निवेशकों को बड़ी राहत मिल सकती है। सितंबर 2025 में Court ने ₹5,000 करोड़ की दूसरी किस्त जारी करने की मंजूरी दी, जिससे अब तक 27.3 लाख निवेशकों को ₹5,139 करोड़ लौटाए जा चुके हैं। कुल दावे: 1.35 करोड़ निवेशकों ने ₹1.13 लाख करोड़ की Recovery के लिए आवेदन किया है। Refund प्रक्रिया की Deadline अब 31 दिसंबर 2026 तक बढ़ा दी गई है।Sahara India ने Supreme Court से अपनी प्रमुख Properties – जैसे Aamby Valley, Sahara Star Hotel, Sahara Shaher – Adani Properties को बेचने की अनुमति मांगी है, ताकि Refund की प्रक्रिया तेज हो सके। अगली सुनवाई: 14 अक्टूबर 2025 को Supreme Court फैसला लेगा।ED ने जुलाई 2025 में दो Sahara अधिकारियों को गिरफ्तार किया और अब तक Aamby Valley समेत 1,700+ एकड़ संपत्ति Attach की है।CRCS-Sahara Refund Portal से अब तक लाखों लोगों को पैसा मिल चुका है। छोटी राशि वाले निवेशकों के लिए लिमिट ₹50,000 कर दी गई है।
Leave a Reply