
ससुरा बड़ा पैसेवाला – इस लिस्ट में सबसे पहला नाम फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसेवाला’ है. फिल्म में मनोज तिवारी और रानी चटर्जी जैसे स्टार्स नजर आए थे. दोनों की जोड़ी पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था.

मनोज और रानी की ये फिल्म सिर्फ 35 लाख रुपए के बजट में बनी थी. वहीं जब ये रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 6 महीने ये थिएटर्स में थी. इस फिल्म का रिकॉर्ड कोई भोजपुरी फिल्म नहीं तोड़ पाई.

गंगा – बॉलीवुड के महानायक यानि अमिताभ बच्चन भोजपुरी सिनेमा में काम कर चुके हैं. वो हेमा मालिनी, मनोज तिवारी, रवि किशन और नगमा साथ फिल्म ‘गंगा’ में नजर आए थे.

बिग बी और रवि किशन की ये फिल्म उस दौर में सिर्फ 5 करोड़ रुपये में बनी थी. लेकिन मूवीज ने रिलीज के बाद 35 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था.

प्रतिज्ञा – साल 2008 में आई फिल्म ‘प्रतिज्ञा’ में निरहुआ और आम्रपाली दुबे लीड रोल में नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मूवी ने पूरे 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

मेहंदी लगा के रखना – इस लिस्ट में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ का भी नाम शामिल है. ये फिल्म बेहद कम बजट में बनी थी और इसने 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

बॉर्डर – लिस्ट का आखिरी नाम निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘बॉर्डर’ है. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. जो कुछ लाख के बजट में बनाई गई थी. वहीं फिल्म ने रिलीज के बाद करीब 19 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था.
Published at : 04 Apr 2025 06:35 PM (IST)
Leave a Reply