Sikandar Worldwide Box Office Collection day 2 Salman Khan Rashmika Mandanna Film Cross 100 crores globally beat Chhhaava

Spread the love


 Sikandar Worldwide Box Office Collection Day 2: सलमान खान की ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. भाईजान की इस ईद रिलीज फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. हालांकि फिल्म की शुरुआत तो उम्मीद के मुताबिक नहीं रही लेकिन दूसरे दिन मंडे को ईद के मौके पर इस फिल्म ने देश और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और शानदार कलेक्शन कर लिया. वर्ल्डवाइड तो इस फिल्म ने दूसरे दिन शतक ही जड़ दिया. चलिए यहां फिल्म की दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट जान लेते हैं.

‘सिकंदर’ ने वर्ल्डवाइड दूसरे दिन कितना किया कलेक्शन
‘सिकंदर’ को ग्लोबल मार्केट में दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये वर्ल्डवाइड धूम मचा रही है. वहीं मेकर्स ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की दो दिन में हुई कमाई के ऑफिशियल आंकडे भी शेयर कर दिए हैं. मेकर्स द्वारा शेयर किए गए बॉक्स ऑफिस नंबर्स के मुताबिक

  • ‘सिकंदर’ ने पहले दिन भारत में ग्रॉस 35.47 करोड़ और ओवरसीज में 19.25 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था.
  • दूसेर दिन ईद के मौके पर फिल्म ने भारत में ग्रॉस 39.37 करोड़ और ओवरसीज में 11.80 करोड़ का ग्रस कलेक्शन किया.
  • इसी के साथ ‘सिकंदर’ की वर्ल्डवाइड कुल कमाई अब 105.89 करोड़ रुपये हो गई है.

 

‘सिकंदर’ ने छावा का तोड़ा रिकॉर्ड
‘सिकंदर’ ने दूसरे दिन वर्ल्डवाइड आखिरकार कमाल कर दिखाया और इसने ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बता दें कि सिकंदर की दो दिन की कुल कमाई 105.89 करोड़ है. जबकि छावा ने वर्ल्वाइड दो दिनों में 100 करोड़ की कमाई की थी.

‘सिकंदर’ स्टार कास्ट
‘सिकंदर’ के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, सुनील शेट्टी, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी ने अहम रोल प्ले किया है. इस मूवी को गजनी फेम डायरेक्टर ए आर मुरगादॉस ने निर्देशित किया है और साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है. 

ये भी पढ़ें-Himansh Kohli Health: अस्पताल में भर्ती हैं यारियां फेम हिमांश कोहली, एक्टर ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, बोले- ‘पिछले 15 दिन बहुत मुश्किल थे’

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *