‘Sitaare Zameen Par’ की स्क्रीनिंग में जूही का विनम्र अंदाज, आशा ताई के छुए पैर Video हुआ वायरल

Spread the love


Sitaare Zameen Par Screening : आज 20 जून 2025 को आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ बड़े पर्दे पर आ गई है. रिलीज से ठीक एक रात पहले मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में ऐसी शानदार स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, मानो आसमान के तमाम सितारे जमीन पर उतर आए हों. रेड कार्पेट पर शाहरुख खान, सलमान खान, विक्की कौशल, रेखा, तमन्ना भाटिया, रिया चक्रवर्ती, जूही चावला जैसे दिग्गजों ने फिल्म टीम के साथ मौके को यादगार बना दिया.
स्क्रीनिंग की सबसे दिल छू लेने वाली झलक तब दिखी जब जूही चावला ने मंच पर पहुंचते ही 90 साल की सुर साम्राज्ञी आशा भोसले के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. आशा ताई ने प्यार से जूही को गले लगाया और फिर पोती जनाई भोसले से भी उनका परिचय कराया. सफेद कुर्ता सेट में जूही और पीच साड़ी में आशा भोसले की इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

आमिर‑जूही की 35 साल पुरानी दोस्ती

‘कयामत से कयामत तक’ (1988) से लेकर ‘इश्क’ (1997) तक, आमिर खान और जूही चावला ने नब्बे के दशक में रोमांस को नई पहचान दी. ऑन‑स्क्रीन दोनों की सुपरहिट जोड़ी बनाी और ऑफ‑स्क्रीन दोस्ती आज भी उतनी ही मजबूत है. यही तालमेल कल की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिर दिखाई दिया, जब दोनों ने एक-दूसरे के परिवारों से घुल‑मिलकर शाम को यादगार बना दिया.

10 नए कलाकार

निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना ने ‘तारे जमीन पर’ को आगे बढ़ाते हुए इस बार फोकस नौ न्यूरोडायवर्जेंट बच्चों पर रखा है. फिल्म उनके स्ट्रगल और सामाजिक समावेशन का सफर दिखाती है.

आमिर खान प्रोडक्शन्स ने फिल्म में दस उभरते कलाकारों- आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंढसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर- को लॉन्च किया है. इन बाल अभिनेताओं के साथ जेनेलिया देशमुख की ताजा, खिली‑खुली अदाकारी फिल्म को नई ऊर्जा देती है.

View this post on Instagram

ये फिल्म हमें सिखाती है कि हर इंसान को अपनाना और समझना कितना जरूरी है, चाहे वो किसी भी हाल में क्यों न हो.

आमिर खान और जेनेलिया की जोड़ी फिर से साथ है और फिल्म में 10 नए बच्चों ने भी शानदार काम किया है.

फिल्म का संगीत बहुत प्यारा है और जब आशा भोसले जैसी सिंगर जुड़ी हों, तो भावनाएं खुद-ब-खुद जुड़ जाती हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *