Sitaare Zameen Par Collection: आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ को पछाड़ा, 2 दिन में कमाए इतने Cr

Spread the love


Last Updated:

Sitaare Zameen Par box office collection day 2: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा देशमुख की ‘सितारे ज़मीन पर’ ने दूसरे दिन जबरदस्त कलेक्शन किया है. इसने आमिर की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का पछाड़ दिया है.

SZP Collection: 'सितारे जमीन पर' ने 'लाल सिंह चड्ढा' को पछाड़ा, छापे इतने Cr.

आमिर खान की पत्नी बनी हैं जेनेलिया डिसूजा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @geneliad)

हाइलाइट्स

  • ‘सितारे जमीन पर’ ने 2 दिन में 30.42 करोड़ कमाए.
  • फिल्म ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ को पछाड़ा.
  • आमिर और जेनेलिया की फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला.

मुंबई. Sitaare Zameen Par box office collection day 2: आरएस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी ‘सितारे जमीन पर’ शुक्रवार को रिलीज हुई. फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला है. फिल्म ने ओपनिंग डे के मुकाबले दूसरे दिन यानी शनिवार को दोगुनी कमाई की है. ‘सितारे जमीन पर’ का दो दिन कलेक्शन भारत में 30.42 करोड़ रुपए का हुआ है. ट्रेड एनालिस्ट्स और क्रिटिक्स का मानना है कि फिल्म रविवार को और भी अच्छा कलेक्शन करेगी.

सैकनिल्क के मुताबिक, ‘सितारे ज़मीन पर’ ने शनिवार को शुक्रवार से बेहतर प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित ₹19.72 करोड़ की कमाई की. इससे इसकी कुल कमाई ₹30.42 करोड़ हो गई है. फिल्म ने शुक्रवार को भारत में 10.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और अब इसमें सुधार दिख रहा है.

‘सितारे जमीन पर’ फिल्म को मिले अच्छे रिव्यूज को देखते हुए, यह देखना दिलचस्प होगा कि रविवार और पहले वीकेंड में फिल्म कितनी कमाई करती है. ‘सितारे जमीन पर’ ने दो दिन का कलेक्शन आमिर की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से अच्छा रहा है. ‘सितारे जमीन पर’ ने जहां दो दिन में 30.42 करोड़ रुपए कमाए, वहीं, ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने दो दिन में भारत में 18.96 करोड़ की कमाई की थी.

‘सितारे ज़मीन पर’ की कहानी कैसी है?

‘सितारे ज़मीन पर’ एक बदनाम बास्केटबॉल कोच गुलशन की कहानी है. गुलशन का किरदार आमिर खान ने निभाया है. गुलशन को कोर्ट न्यूरोडाइवर्जेंट बच्चों के एक ग्रुप को बास्केटबॉल सिखाने का आदेश देता है. फिल्म दिखाती है कि बच्चों को सिखाते-सिखाते गुलशन की लाइफ और बिहेवियर में बदलाव आते हैं. जो गुलशन शुरुआत में अजीब और रूड होता है, वह बाद में विनम्र और सहज हो जाता है. जेनेलिया डिसूजा फिल्म में उनकी पत्नी सुनीता का किरदार निभाया है.

‘सितारे जमीन पर’ के कलाकार

‘सितारे जमीन पर’ में अरूष दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, सम्वित देसाई, सिमरन मंगेशकर, और आयुष भंसाली ने डेब्यू किया है. इस फिल्म में डॉली आहलूवालिया, गुरपाल सिंह, बृजेंद्र काला, और अंकिता सहगल भी शामिल हैं.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

SZP Collection: ‘सितारे जमीन पर’ ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ को पछाड़ा, छापे इतने Cr.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *