Sonam Raghuvanshi Horror honeymoon viral video। राजा रघुवंशी की हत्या: सोनम रघुवंशी, मर्दों में हनीमून का खौफ… वीडियो वायरल

Spread the love


Last Updated:

राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में पत्नी सोनम और तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार हुए. सोशल मीडिया पर हनीमून को लेकर मर्दों में खौफ और अरेंज मैरिज पर चर्चा बढ़ी है.

Sonam Raghuvanshi News के बाद, मर्दों में हनीमून का खौफ... वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर मर्दों में हनीमून को लेकर खौंफ.

हाइलाइट्स

  • सोनम रघुवंशी ने पति की हत्या की साजिश रची.
  • सोशल मीडिया पर हनीमून को लेकर मर्दों में खौफ बढ़ा.
  • अरेंज मैरिज पर चर्चा और मजाक वायरल हो रहे हैं.

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के हनीमून की खौफनाक कहानी ने सबको चौंका दिया है. 23 मई 2025 को मेघालय के चेरापूंजी में यह नवविवाहित जोड़ा लापता हो गया था. दो सप्ताह बाद, 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला, जिससे हत्या की आशंका जताई गई. पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें सोनम भी शामिल है. सोनम ने गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में आत्मसमर्पण किया, जबकि अन्य आरोपी इंदौर, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पकड़े गए. पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए तीन हमलावरों को नियुक्त किया था.

इस घटना के बाद, सोशल मीडिया पर मर्दों में हनीमून को लेकर खौंफ देखा जा रहा है. कई वीडियो वायरल होने लगी हैं और अरेंज मैरिज वालों पर पूरा फोकस किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि परिवार वालों के दबाव में अरेंज मैरिज हो रही है, अगर पार्टनर नहीं पसंद है तो सीधा ना किया जा सकता है, लेकिन उससे पीछा छुड़ाने के लिए मौत की इतनी लंबी-चौड़ी साजिश क्यों रची जा रही है. हाल की इतनी घटनाओं से मर्दों में शादी को लेकर भी खौफ देखने को मिला है.

सोशल मीडिया पर गगन नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर की है, जिसे देख यूजर खूब मजे ले रहे हैं. वीडियो किसी फिल्म से एक क्लिप के रूप में ली गई है, जिसमें एक शख्स किसी जंग में जाने की तैयारी कर रहा है और उसपर लिखा है कि “कुछ नहीं बस, हनीमून पर जाने की तैयारी कर रहा हूं”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *