Sonam Raghuwanshi And Raja Raghuvanshi News Sonam Took Dhaba Owner Phone And Talked To Her Brother – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


loader


मेघालय से 23 मई को लापता हुए मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम रघुवंशी मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। 

उत्तर प्रदेश पुलिस के गाजीपुर से लापता पत्नी सोनम रघुवंशी को बरामद किया है। वह बदहवास हालत में मिली थी। राजा हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। राजा की हत्या उसकी पत्नी ने ही कराई थी। 

गाजीपुर से सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बीच एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पिछले महीने मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले से लापता हुए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के लिए कथित तौर पर तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विशेष जांच दल (एसआईटी) के अधिकारियों ने आरोपियों को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है। 




Trending Videos

Sonam raghuwanshi And raja raghuvanshi news Sonam took Dhaba owner phone and talked to her brother

Sonam raghuwanshi
– फोटो : संवाद


एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने बताया कि अंकुशापुर स्थित ढाबा पर रात एक से दो बजे सोनम रोते हुए बदहवास हालत में मिली थी। ढाबा संचालक ने 112 नंबर पर कॉल किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने संदिग्ध महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। 

 


Sonam raghuwanshi And raja raghuvanshi news Sonam took Dhaba owner phone and talked to her brother

इस वन स्टॉप सेंटर में सोनम को रखा गया
– फोटो : संवाद


अस्पताल में उसने पुलिस को बताया, कि वह सोनम है। इलाज के बाद उसे वन स्टप सेंटर लाया गया। सोमवार सुबह सीओ सिटी वन स्टॉप सेंटर पहुंचे और पूछताछ की। हालांकि सोनम कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। वह बदहवास है।


Sonam raghuwanshi And raja raghuvanshi news Sonam took Dhaba owner phone and talked to her brother

पत्नी सोनम और राजा रघुवंशी
– फोटो : अमर उजाला


पूछताछ के दौरान सीओ से सोनम सिर्फ अपने भाई से बात करने की रट लगाए थी। इससे पहले रात में ही ढाबा संचालक के फोन से भी सोनम ने भाई से बात की थी। 


Sonam raghuwanshi And raja raghuvanshi news Sonam took Dhaba owner phone and talked to her brother

ढाबा संचालक
– फोटो : संवाद


ढाबा संचालक ने बताया कि महिला रात करीब एक बजे आई। उसने घर पर कॉल करने की बात करते हुए मोबाइल फोन मांगा। फोन पर बात कराने के बाद उसे बैठने के लिए कहा फिर पुलिस को इसकी सूचना दी।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *