street dog attack on watchman Video viral users asking questions to dog lovers

Spread the love


Trending Video: स्ट्रीट डॉग्स के आतंक से हर कोई परेशान है, लेकिन जब भी इस पर बहस शुरू होती है डॉग लवर्स इनका पक्ष लेने आ जाते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर डॉग लवर्स भी सहम जाएंगे, क्योंकि एक वॉचमैन को कुत्ते से प्यार जताना ही भारी पड़ गया और उसकी जान पर बन आई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने स्ट्रीट डॉग्स को लेकर बहस शुरू हो गई है. 

वायरल हो रहे वीडियो एक रेजीडेंसियल सोसायटी के बाहर का है. सोसायटी के बाहर बैठे स्ट्रीट डॉग्स पर एक वाचमैन को दुलार आ जाता है. वह एक कुत्ते पर प्यार जता ही रहा होता है कि दूसरा आकर उस पर हमला कर देता है. इसके बाद तो वॉचमैन हो अपनी जान बचाने में आफत आ जाती है. वीडियो देख लोग पूछ रहे हैं कि अब इस बारे में डॉग लवर्स क्या कहेंगे?

अचानक कर देता है हमला

वीडियो में देखा जा सकता है कि सोसायटी के बाहर कई स्ट्रीट डॉग्स मौजूद हैं. एक कुत्ता वॉचमैन को देखकर अपनी पूंछ हिलाने लगता है, जिसे देखकर आपको भी कुत्ते पर प्यार आ जाएगा. ऐसा ही वॉचमैन के साथ भी हुआ. वह कुत्ते के पास जाता है और उसे सहलाने लगता है. यह देख पास में खड़े दूसरे कुत्ते को न जाने कैसी जलन महसूस होती है कि वह वॉचमैन पर हमला कर देता है. हद तो तब हो गई कि जिस कुत्ते पर वॉचमैन प्यार जता रहा था, हमला होने के बाद वह भी वहां से चुपचाप खिसक लेता है. इसके बाद वॉचमैन को कुत्ते से अपनी जान बचाने में आफत आ जाती है. 

यूजर्स ने दिए तरह-तरह के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स पेज से पोस्ट किया गया, जिसे अब तक 22.3 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किए हैं. यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, क्या कोई डॉग लवर यह बता सकता है कि जब वॉचमैन उनमें से एक को सहला रहा था, तो उस दूसरे कुत्ते ने उसे क्यों काट लिया? एक अन्य यजर ने लिखा, यह बहुत डरावना है. एक अन्य यूजर ने लिखा, इसे कहते हैं जलन, एक को प्यार किया तो दूसरे ने काट लिया. एक अन्य ने लिखा, स्ट्रीट डॉग्स से जरूरत से ज्यादा फ्रेंडली नहीं होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: अजगर जैसा किंग कोबरा! घर में घुसे खतरनाक सांप को देख सहम गए लोग, बोले- हार्ट अटैक आ जाएगा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *