देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS (Tata Consultancy Services) ने AI और data infrastructure की दुनिया में बड़ा कदम उठाया है। TCS अब भारत में ₹54,000 करोड़ (6.5 अरब डॉलर) का भारी निवेश करके 1 GW क्षमता वाले Sovereign Data Centres बनाएगी। इस मेगा प्रोजेक्ट का उद्देश्य भारत के भीतर ही AI, DeepTech, और HyperScale कंपनियों को डेटा और कंप्यूटिंग पावर उपलब्ध कराना है। TCS इस नेटवर्क के तहत केवल बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर यानी Passive Components में निवेश करेगी, जबकि क्लाइंट कंपनियां अपने स्टोरेज और कंप्यूट रिसोर्स खुद स्थापित करेंगी। यह घोषणा TCS के Quarterly Results के साथ की गई है और यह भारत के डेटा लोकलाइजेशन कानूनों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। TCS का यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब Reliance और Adani भी मेगा डेटा सेंटर प्रोजेक्ट्स में कदम रख चुके हैं। क्या TCS भारत को अगला AI सुपरपावर बना पाएगी? जानिए इस वीडियो में पूरी डिटेल|
Leave a Reply