Last Updated:
Thug Life Box Office Collection Day 2: कमल हासन और मणि रत्नम की मचअवेटेड फिल्म ने पहले दिन तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे दिन कलेक्शन में बड़ी गिरावट आई. जानें दूसरे दिन का कलेक्शन.

ठग लाइफ का दूसरे दिन का कलेक्शन…(फोटो साभार- file photo)
हाइलाइट्स
- ठग लाइफ ने दूसरे दिन 7.50 करोड़ कमाए
- हाउसफुल 5 ने ठग लाइफ को कड़ी टक्कर दी
- ठग लाइफ जल्द ही Netflix पर स्ट्रीम हो सकती है
Thug Life Box Office Collection Day 2: ठग लाइफ (Thug Life) का नाम जब सामने आया था, तो एक ही बात हर तरफ गूंज रही थी -कमल हासन और मणि रत्नम की धमाकेदार वापसी! 37 साल बाद इस जोड़ी ने फिर से पर्दे पर साथ काम किया और एक पावर-पैक्ड गैंगस्टर ड्रामा लेकर आए. लेकिन जैसे-जैसे फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंची, वैसा असर लोगों पर नहीं दिखा.
मिक्स रिव्यूज से बिगड़ी बात
फिल्म की कहानी और नैरेशन को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है. जहां कुछ ने इसे कमबैक के लिहाज से सराहा, वहीं कई लोगों ने इसे ओवरहाइप्ड और एवरेज करार दिया. यही वजह है कि पहले दिन की उत्सुकता दूसरे दिन टिक नहीं पाई.
‘हाउसफुल 5’ बनी ठग लाइफ के रास्ते की दीवार
क्या ओटीटी पर मिलेगा ठग लाइफ को दूसरा मौका?
हालांकि सिनेमाघरों में ‘ठग लाइफ’ लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई और बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन एवरेज रहा, लेकिन फिल्म के लिए एक नई उम्मीद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये एक्शन-ड्रामा फिल्म जल्द ही Netflix पर स्ट्रीम हो सकती है. माना जा रहा है कि जुलाई की शुरुआत में इसका डिजिटल प्रीमियर हो सकता है. हालांकि, इस संबंध में अभी तक फिल्म के निर्माताओं या प्लेटफॉर्म की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है. ओटीटी पर रिलीज होने के बाद, शायद इसे एक नया और बड़ा दर्शक वर्ग मिल जाए जो सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाया.
Leave a Reply