
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ. इस दौरान एमआई के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इतिहास रच दिया.
‘टाइम्स नाउ’ की खबर के मुताबिक बोल्ट मैच का पहला ओवर फेंक रहे थे. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर सुनील नरेन को बोल्ड कर दिया. इस दौरान बोल्ट आईपीएल के इतिहास में पहले ओवर में 30 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए.

दूसरे नंबर भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने 126 मैचों में 27 विकेट लिए हैं. वहीं बोल्ट ने सिर्फ 96 मैचों में 30 विकेटों का आंकड़ा छुआ है. बोल्ट पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.

बोल्ट ने शुरुआती 6 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 63 विकेट लिए हैं. वह इस लिस्ट में भुवनेश्वर से पीछे हैं. भुवनेश्वर ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा 72 विकेट झटके हैं. बोल्ट के पास इस सीजन में मौका होगा कि वह इस लिस्ट में भुवनेश्वर को पीछे छोड़ दें.

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. इस दौरान उन्होंने केकेआर को सिर्फ 116 रनों पर ऑलआउट कर दिया. एमआई के लिए अश्विनी कुमार ने चार, और दीपक चहर ने दो विकेट लिए.

इसके अलावा बोल्ट, विग्नेश पुथुर, हार्दिक पांड्या और मिशेल सैंटनर को एक-एक विकेट मिला. 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने रेयान रिकल्टन की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत सिर्फ 12.2 ओवरों में मैच जीत लिया.
Published at : 01 Apr 2025 02:31 PM (IST)
Leave a Reply