Last Updated:
बीते शनिवार को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स आयोजित हुए थे और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए ये अवॉर्ड आलिया भट्ट को मिला था, लेकिन इस बार आलिया को दो नौ सिखिया टक्कर दे रही थीं. प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल को भी बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.

19 साल की उम्र में नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया. नितांशी ने किरण राव की फिल्म लापता लेडीज से बॉलीवुड डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस ने इतिहास रच दिया. उनकी फिल्म का देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जलवा रहा. (फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

टीवी की प्यारी बाल कलाकार से लेकर ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली इस युवा स्टार की यात्रा प्रेरणादायक है. जून 2007 में जन्मी नितांशी गोयल एक भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की और हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू किया. नोएडा में जन्मी नितांशी ने अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई जाने का फैसला किया और उनके माता-पिता ने इस यात्रा में उनका पूरा समर्थन किया.(फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

नितांशी ने बहुत कम उम्र में टीवी इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था और उन्हें पहला प्रोजेक्ट तब मिला जब वह सिर्फ 9 साल की थीं. उन्होंने रोमांटिक ड्रामा ‘इश्कबाज़’ में युवा अनिका का किरदार निभाया (जिसे बाद में सुरभि चंदना ने निभाया). (फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

नितांशी ने इसके बाद कई टीवी शो में काम किया, जिनमें ‘नागार्जुन – एक योद्धा’, ‘थपकी प्यार की’, ‘कर्मफल दाता शनि’, ‘पेशवा बाजीराव’ और ‘डायन’ शामिल हैं. छोटी सी उम्र में टीवी करियर में सफलता और स्टारडम हासिल करने के बाद नितांशी ने फिल्मों में आने का फैसला किया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

नितांशी ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए ऑडिशन देने का फैसला किया और उन्हें मशहूर निर्देशक और फिल्ममेकर किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में लीड रोल मिला. 19 साल की छोटी सी उम्र में नितांशी ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से सब पर इतना कमाल का प्रभाव डाला कि बस लोग देखते रह गए.(फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

अपने महत्वपूर्ण डेब्यू से पहले, नितांशी को एक समारोह में ‘टीन एक्ट्रेस ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्होंने उस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की जो समाज में आज महिलाओं के हालातों के बारे में बहुत कुछ कहती है. फिल्म ने हास्य के साथ महिलाओं की स्थिति पर करारा तंज कसा था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

किरण राव की ‘लापता लेडीज’ 2025 के एकाडमी अवॉर्ड्स के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में भारत की ऑफिशियल एंट्री थी.एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में नितांशी ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं अब बहुत खुश हूं. इस खबर ने मेरी सारी बीमारियों को दूर कर दिया और मुझे अपने कमरे में नाचने पर मजबूर कर दिया.”(फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

शनिवार रात, 11 अक्टूबर 2025 को 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन हुआ. यह ‘लापता लेडीज’ के लिए एक बड़ी रात थी, जिसने 13 पुरस्कार जीते. ‘लापता लेडीज’ को बेस्ट फिल्म कैटेगरी में भी अवॉर्ड मिला. इसी के साथ किरण राव की फिल्म ने जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ द्वारा स्थापित रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. नितांशी गोयल ने फिल्म में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता (महिला) का पुरस्कार जीता.(फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

नितांशी 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय अभिनेत्री का रिकॉर्ड भी बनाया. 19 साल में कान्स के रेड कार्पेट पर चलने वाली वो पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं. वहां उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया और भारतीय सिनेमा की प्रतिष्ठित महिलाओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी थी.(फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)

‘लापता लेडीज’ के बाद, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितांशी गोयल तेलुगु फिल्म में आनंद देवरकोंडा, विजय देवरकोंडा के छोटे भाई के साथ अभिनय करने की तैयारी कर रही हैं. फिल्मफेयर की प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह प्रोजेक्ट सिथारा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित होगी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम nitanshigoelofficial)
Leave a Reply