भारतीय छात्रों के लिए विदेशी Degree हासिल करना अब और आसान हो जाएगा। भारत और ब्रिटेन के बीच हुए Free Trade Agreement (FTA) में शिक्षा को लेकर एक बड़ा ऐलान हुआ है। इसके तहत अब UK की Top Universities भारत में अपने Campus शुरू करेंगी। पहले से Southampton University का गुरुग्राम Campus काम कर रहा है और अब 2026 से और 8-9 नए Campus खोले जाएंगे। इनमें मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और गुड़गांव जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं।उदाहरण के तौर पर –बेंगलुरु में University of Liverpool| मुंबई में University Of York , Aberdeen और Bristol के Campus खुल सकते है| यह योजना NEP 2020 यानी नई शिक्षा नीति के तहत लागू की जा रही है। भारत में जहां 4 करोड़ से अधिक छात्र Higher Education में हैं, वहीं 2035 तक 7 करोड़ सीटों की जरूरत होगी। ऐसे में ये Campus छात्रों के लिए एक बड़ा Gamechanger साबित होंगे और भारत के Education Infrastructure, Quality और Content को नई ऊंचाई
Leave a Reply