US का Tariff Attack: India की Auto Exports को ₹12,000 करोड़ का झटका| Paisa Live | US Tariff Attack: India’s Auto Exports Hit by ₹12,000 Crore

Spread the love


अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने फिर से अपनी Tariff नीति से दुनिया को चौंका दिया है। इस बार निशाना बना है Heavy Duty Truck Industry। Trump ने अपने Social Media Platform ‘X’ पर ऐलान किया कि 1 नवंबर 2025 से अमेरिका में Import होने वाले सभी Medium और Heavy Duty Trucks पर 25% Tariff लगाया जाएगा।इस कदम का सबसे बड़ा असर Mexico और Canada पर पड़ेगा, जहां से US को सबसे ज़्यादा Truck Import किए जाते हैं — 2024 में Mexico से $15.6 Billion और Canada से $4.5 Billion के Truck आए थे।हालांकि भारत से Trucks का Export नाममात्र है, लेकिन Auto Components का बड़ा हिस्सा अमेरिका जाता है। भारत का $6.79 Billion (लगभग ₹60,000 करोड़) का Export अब खतरे में है। इस Tariff से Indian Companies को ₹10,000 से ₹12,000 करोड़ तक का नुकसान हो सकता है।Sipra Engineering, R K Industries, Sona Comstar और Samvardhana Motherson जैसी Companies के Revenue पर सीधा असर होगा क्योंकि इनकी 20-25% कमाई अमेरिका से होती है।यह Tariff न सिर्फ अमेरिकी Truck Industry बल्कि वैश्विक Supply Chain को भी झटका देगा|



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *