User reaction on Gujarat illegal liquor bulldozer action Video Viral

Spread the love


फर्ज कीजिए आप अपने दोस्तों के साथ शाम की महफिल का प्लान बनाते हैं. महफिल सजती है और बोतल खुलने ही वाली होती है कि अचानक एक झटके लगता है और पूरी शराब जमीन पर गिर जाती है. ऐसे में क्या होगा? जाहिर है महफिल की रंगत, चेहरे की हवाइयां उड़ जाएंगी और जिससे यह भारी मिस्टेक हुई है उसे आप काटने को दौड़ेंगे. क्योंकि एक शराबी सबकुछ बर्दाश्त कर सकता है, लेकिन दारू की तौहीन नहीं. 

हालांकि, अब सोशल मीडिया पर जो वायरल हो रहा है, उसे देखकर पूरे बेवड़ा समाज के सीने में आग जल उठेगी और उनके दिल टूटना तो तय है. वायरल हो रहा वीडियो ड्राई स्टेट गुजरात का बताया जा रहा है, जहां प्रशासन ने बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी और इन बोतलों पर बुलडोजर चलवा दिया. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, शराबियों के दिल पर मानों छुरियां चल गईं और वे इस पर तरह-तरह के कमेंट्स करने लग गए. 

सड़क पर बहने लगी शराब ही शराब

शराब की इतनी बड़ी खेप ड्राई स्टेट गुजरात में पहुंची थी तो चर्चा तो होनी ही थी. हालांकि, प्रशासन ने इस शराब की खेप पर बुलडोजर चलाकर उसका वीडियो बनवाया, जिसके बाद यह वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें जमीन पर रखी हुई हैं और पुलिस की मौजूदगी में उस पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. इस शराब की खेप में देसी शराब की बोतलों से लेकर बीयर की कैन भी मौजूद हैं.

यूजर्स करने लगे तरह-तरह के कमेंट्स 

शराब की बोतलों पर जैसे ही बुलडोजर एक्शन हुआ, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शराब की ऐसी तौहीन और ऐसी दुर्दशा देखकर शराबियों की पूरी जमात तरह-तरह के कमेंट्स में भी जुट गई. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इतनी बड़ी मात्रा में शराब पर बुलडोजर चलवाने से क्या फायदा या तो ये शराब दूसरे स्टेट को दे दी जाती, या शराबियों को दे देते. एक यूजर ने लिखा, विदेशी शराब तो छोड़नी ही होगी, विकसित भारत के लिए देसी शराब पीनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा, बहुत ही निर्दयी लोग हैं अरे बेच नहीं सकते थे तो दान कर देते शराब को. 

यह भी पढ़ें: सड़क पर चल रही तेज रफ्तार बस ने अचानक लिया टर्न, सामने पहाड़ से हुई जोरदार टक्कर- देखें खौफनाक वीडियो





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *