Last Updated:
वैभव सूर्यवंशी के लिए 2025 कभी ना भूलने वाला साल रहा जब उन्होंने दुनिया की सबसे पॉपुलर टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में महज 14 साल की उम्र में डेब्यू कर इतिहास के पन्ने में नाम दर्ज कराया. राजस्थान रॉयल्…और पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल सेंचुरी जमाने के बाद आए थे 500 से ज्यादा मिस्ड कॉल
हाइलाइट्स
- वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया.
- गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जमाया.
- 500 से ज्यादा मिस्ड कॉल्स के बाद फोन बंद कर दिया था.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सुर्खिया बटोरने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आप बीती बताई है. उन्होंने टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ अपनी बात साझा करते हुए खुलकर सबकुछ सामने रखा. वैभव सूर्यवंशी का पहला आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतक के साथ समाप्त हुआ. महज 14 साल की उम्र में डेब्यू कर इस युवा ने इतिहास रच दिया. टूर्नामेट में सबसे कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ी बने और सेंचुरी ठोकते हुए तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. वर्ल्ड टी20 में वैभव सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले बैटर बने.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. इसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 188 रनों का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की. 14 साल के वैभव ने मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूकर सबका दिल जीत लिया. वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 सीजन में सात पारियों में 252 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.
Leave a Reply