Last Updated:
Namibia vs South Africa: नामीबिया क्रिकेट टीम ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. जेन ग्रीन ने 23 गेंदों पर नाबाद 30 रन की पारी खेली और साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच को आखिरी गेंद पर जीता. मैदान फैन्स के खचाखच भरा हुआ था. इस जीत के बाद फैन्स का उत्साह देखने लायक था.

नई दिल्ली. नामीबिया की टीम ने साउथ अफ्रीका को टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मात दी तो पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा. यह मुकाबला भले ही लो-स्कोरिंग रहा हो लेकिन दर्शकों के लिए इसमें खूब रोमांच था. नामीबियाई बैटर्स ने आखिरी दो ओवरों में जो करके दिखाया, उसकी उम्मीद एक नॉन टेस्ट प्लेइंग नेशन कंट्री से कम ही की जाती है. आखिरी दो ओवरों में मैच काफी हद तक साउथ अफ्रीका की झोली में नजर आ रहा था. नामीबिया के टैलेंडर्स बैटिंग कर रहे थे. अफ्रीकी टीम को जीत के लिए महज चार विकेट चटकाने थे. नामीबिया के जेन ग्रीन अकेले अपने दम पर साउथ अफ्रीका के जबड़े से यह जीत छीनकर ले गए.
कैसे पलटा मैच?
आखिरी दो ओवरों में नामीयाई बैटर्स को 23 रन चाहिए थे. ग्रीन ने पहली ही गेंद पर पर चौका जड़ा और फिर तीन गेंदों पर डबल रन लिए, जिसकी मदद से इस ओवर में कुल 12 रन आ गए. मामला यहीं नहीं थमा. साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 11 रन डिफेंड करने थे. फैन्स को अभी भी लगा होगा कि शायद अफ्रीकी टीम नामीबिया जैसी छोटी टीम के खिलाफ ऐसा कर लेगी लेकिन पहली ही गेंद पर ग्रीन ने छक्का दे मारा. यहां से मैच एक तरफा नजर आने लगा. अब पांच गेंदों पर पांच रन की दरकार थी. हालांकि मुकाबला अभी भी पूरी तरह नामीबिया की झोली में नहीं आया. 5वीं गेंद पर मैच टाई हुआ और मुकाबले के सुपर ओवर होने की उम्मीद नजर आ रही थी. लेकिन ग्रीन ने चौका लगाकर नामीबिया की जीत पक्की की.
HISTORY IN WINDHOEK 😳
Leave a Reply