Virat Kohli Viral Video: भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में विराट कोहली के नाम से बच्चा-बच्चा वाकिफ है. क्रिकेट के लिए उनका योगदान उनकी पहचान बन चुका है. आईपीएल में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी की ओर से खेलते हैं. आरसीबी ने कल 29 मई को क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है.
इसी बीच दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह किसी बॉडीबिल्डर की तरह हट्ठे-कट्ठे नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद लोग बोल रहे हैं. कोहली अगर यहां है तो फिर आरसीबी के लिए मैच कौन खेलेगा. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो. चलिए आपको बताते हैं क्या है इस वीडियो की सच्चाई.
विराट कोहली का बाॅडी बिल्डर वर्जन
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में नजर आ रहा शख्स विराट कोहली नहीं बल्कि हूबहू उनकी तरह दिखने वाला एक हमशक्ल है. इस शख्स की बॉडी बिल्कुल किसी बॉडीबिल्डर की तरह है. एकदम हट्ठा खट्ठा यह शख्स हलवाई की दुकान चलाता है.
यह भी पढ़ें: RCB फाइनल नहीं जीती तो पति को तलाक दे दूंगी…स्टेडियम में पोस्टर लेकर पहुंची महिला, वीडियो वायरल
लेकिन इसकी कद काठी और चेहरे की बनावट बिल्कुल दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से मेल खाती दिख रही है. और यही बात है कि लोग शख्स को विराट कोहली का बॉडीबिल्डर वर्जन भी कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर देखते ही देखते यह वीडियो खूब वायरल होता जा रहा है.
I am convincing myself that person is not Virat Kohli. pic.twitter.com/Zb05RcgoPf
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) May 29, 2025
यह भी पढ़ें: गजब है…न्यूयॉर्क की सड़क पर निकली इंडियन बारात तो ट्रैफिक हो गया जाम, यूजर्स बोले-फूफा कहां है?
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @1sInto2s नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों के तरह-तरह के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर में कमेंट करते हुए लिखा है ‘मैच का क्या होगा अब.’ तो एक और एक और यूजर ने लिखा है ‘बॉडीबिल्डर वर्जन ऑफ विराट’ एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘यह तो बिल्कुल जुड़वा है.’ एक और यूज़र ने लिखा है ‘ सिर्फ ग्राउंड पर अग्रेशन दिखाने से ही घर नहीं चलता, कमाना भी पड़ता है.’
यह भी पढ़ें: ड्राई स्टेट गुजरात की सड़कों पर अचानक बहने लगी शराब, वीडियो देख टूट जाएंगे कई बेवड़ों के दिल
Leave a Reply