West Bengal Rg Kar Medical College Victim Father Lashes Out At Cm Mamata Said If You Cant Do Your Job Resign – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते साल नौ अगस्त को महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले ने ममता सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सैकड़ों सवाल खड़े किए। ऐसे में अब दुर्गापुर एक निजी मेडिकल कॉलेज में एक ओडिशा की रहने वाली छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले ने राज्य सरकार को फिर से सवालों के घेरे में ला दिया है। इसी बीच आरजी कर मामले की पीड़िता के पिता ने सीएम ममता बनर्जी से नाराजगी जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तीखा सवाल पूछे हैं। 

आरजी कर मामले की पीड़िता के पिता ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अच्छी बातें कहीं…तो क्यों न वो आज रात ही एक फतवा जारी करें कि कल सुबह से कोई भी लड़की घर से बाहर न निकले। अगर लड़कियां घर से बाहर नहीं निकलेंगी तब कोई घटना नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अगर सीएम ममता अपना काम ठीक से नहीं कर सकतीं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- दुर्गापुर दुष्कर्म मामला: ममता के बयान पर भाजपा का पलटवार, अग्निमित्रा पॉल बोलीं- तालिबान की तरह बंगाल सरकार

‘किस तरह का संदेश दे रही सीएम’


आरजी कर मामले की पीड़िता के पिता ने आगे कहा कि घटना पश्चिम बंगाल में एक ओडिशा की लड़की के साथ हुई है। ऐसे में सीएम किस तरह का संदेश दे रही हैं? वो खुद कानून व्यवस्था पर नजर नहीं रख पा रहीं, इसलिए अब पीड़िता को ही दोष दे रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद आपत्तिजनक है। अगर ऐसा ही करना है तो लड़कियों को बाहर जाने से रोकने का फतवा जारी कर दें। पीड़िता के पिता ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच से हमें गहरा दुख पहुंचा है और यह समझ से परे है कि एक महिला मुख्यमंत्री ऐसी बात कैसे कर सकती हैं।

ममता ने क्या बोला? जिससे उठ रहे सवाल, समझिए

बता दें कि मामले में बोलते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि वह लड़की निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही थी, इसलिए निजी मेडिकल कॉलेज की जिम्मेदारी है कि वे रात के 12.30 बजे कैसे बाहर आ गईं। जहां तक मुझे पता है कि यह वन क्षेत्र में हुआ था, इसलिए 12.30 बजे मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, जांच जारी है… पुलिस जांच कर रही है, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। 3 लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- ओडिशा की छात्रा के साथ दुर्गापुर में दरिंदगी: मां का आरोप- मित्र ने नहीं दिया साथ, भाजपा-TMC के बीच जुबानी जंग

अब समझिए क्या है पूरा घटनाक्रम


गौरतलब है कि बंगाल से एक बार फिर इंसानियत पर सैकड़ों सवाल करना वाला ये घिनौना कृत्य शुक्रवार रात का है। जब दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली ओडिशा की रहने वाली छात्रा अपने एक दोस्त के साथ बाहर खाना खाने गई थी। इसी दौरान जब वो वापस आ रही थी, तब आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पीड़िता का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *