कभी-कभी जिंदगी ऐसे मोड़ पर ले आती है जहां आंखें नम हो जाती हैं, दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं और किस्मत अपने करिश्मे से इंसान को हैरान कर देती है. कुछ ऐसा ही नजारा उस वक्त देखने को मिला जब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लाखों लोगों की आंखों को नम कर दिया. यह वीडियो केवल एक भावुक मिलन की कहानी नहीं, बल्कि उन टूटे हुए रिश्तों की उम्मीद बन गया है जो वक्त की धूल में कहीं खो गए थे. जहां सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में 20 साल पहले अपने पिता से बिछड़ी इस लड़की ने आखिरकार अपने बाप को खोज ही निकाला.
बिछड़े पिता से अचानक मिली महिला
इस वीडियो में महिला, जो बीस साल पहले अपने पिता से किसी कारणवश बिछड़ गई थी, अचानक एक सुपर स्टोर में उनसे आमने-सामने आ जाती है. दोनों की आंखें जैसे ही मिलीं, वक्त जैसे थम गया. पहले तो दोनों एक-दूसरे को पहचान नहीं पाए, लेकिन जब पुरानी बातें, चेहरे की झलक और दिल की धड़कनों ने साथ दिया, तो वो मिलन हुआ जिसकी तलाश सालों से दोनों ने की थी.
Daughter believed her dad was dead but she finds him 20 years later 😳 pic.twitter.com/EzP5Aqmy0M
— Kobi Stereo (@Kobi_Stereo) May 26, 2025
दरअसल, महिला के पास अपने पिता की 20 साल पुरानी तस्वीर थी जिसमें वो खुद भी दिखाई दे रही है. वो जैसे ही एक बूढ़े शख्स को देखती है तुरंत तस्वीर को निकालकर उससे कंफर्म करती है. पहले तो शख्स कहता है कि ये तस्वीर मेरी ही है लेकिन ये सब बकवास है, ऐसा कैसे हो सकता है. प्लीज मुझे माफ करो और आप यहां से जाओ.
Hmm pic.twitter.com/59lq9K9qny
— Kobi Stereo (@Kobi_Stereo) May 26, 2025
20 साल की तलाश सुपरमार्केट में हुई पूरी
इसके बाद लड़की उस बूढ़े शख्स को फिर से कहती है कि आप मेरी बात को समझो. अगर आप मेरे पिता नहीं हो तो मेरे पास ये तस्वीर कहां से आई. इसके बाद शख्स भी हैरान रह जाता है और बार बार तस्वीर को देखता है. आखिरकार उसे समझ आता है और वो जारोखता अपनी आंखों से आंसू बहाता है. 20 साल पहले बिछड़ी अपनी बेटी से मिलकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता.
यह भी पढ़ें: बिहार के लाल क्या हो गया हाल… नीतीश कुमार ने IAS अफसर के सिर पर रखा गमला, तो यूजर्स ने ले लिए मजे
यूजर्स के बहे आंसू
वीडियो को @Kobi_Stereo नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….मेरी आंखों से आंसू आ गए. एक और यूजर ने लिखा…मुझे मेरे पिता की याद आ गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…क्या बात है, तुम्हें मुबारक हो ये खुशी तुम्हारी.
यह भी पढ़ें: तलब बड़ी चीज है…कब्र में पैर लेकिन चाचा से नहीं छूट रहा दो पैग का नशा- वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी
Leave a Reply