Last Updated:
दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर एक युवक और युवती के बीच हल्के-फुल्के अंदाज में मस्ती करते हुए मारपीट का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवती अपने पार्टनर के साथ भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के दौरान मारपीट कर रही है.

भारत-वेस्टइंडीज दिल्ली टेस्ट के दौरान टीम इंडिया को आज निराशा हाथ लगी. वो चाहकर भी आज इस मुकाबले को जीत नहीं पाए और अब उन्हें मजबूरी में मैच के 5वीं दिन उतरकर यह गेम और सीरीज अपने नाम करनी होगी. आज मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. मैच के दौरान युवक और युवती को प्रपोज करते हमने कई बार देखा है लेकिन आज इसके उलट दिल्ली टेस्ट मारपीट के चलते चर्चा में आ गया. एक युवती मैच देखने के दौरान अपने पार्टनर को पीटती नजर आई. हालांकि मारपीट का यह घटनाक्रम कोई सीरियस नहीं बल्कि हल्के-फुल्के अंदाज में एक दूसरे के साथ शरारत से जुड़ा था.
कैमरे की नजर से बेखबर था ये जोड़ा
यह वाक्या तब हुआ जब वेस्टइंडीज की टीम बैटिंग कर रही थी. विंडीज ने चार विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए थे. उनकी भारत के खिलाफ बढ़त भी 23 रन की हो गई थी. इसी बीच भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के कैमरा दर्शकों के बीच पहुंचा. इस दौरान लाल रंग के कपड़ों में गॉगल्स लगाए मौजूद युवती अपने पार्टनर को हल्के-फुल्के अंदाज में पीटती हुई नजर आई. उसने एक या दो थप्पड़ नहीं बल्कि कई बार युवक को पीटा. देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था युवक द्वारा फिरकी लेने यानी मस्ती करने के बाद युवती की तरफ से इस अंदाज में जवाब दिया गया.
Leave a Reply