दिल्ली: इस वक्त देश और दुनिया भर में जो भी बड़े इनफ्लुएंसर हैं वो सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट कर रहे हैं. वहीं इस बीच दुनिया के सबसे ट्रेडिंग सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर Ashton Hall इस वक्त इंस्टाग्राम और अन्य कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पूरी दिनचर्या के छोटे बड़े ब्लॉग डालकर काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं. हम आपको बता दें कि एस्टन हाल के इंस्टाग्राम पर इस वक्त 17 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और इनकी हर एक वीडियो 1 मिलियन से ज्यादा लोग कुछ ही घंटे में देख लेते हैं.
केले के छिलके को मुंह पर रगड़ना और बर्फ वाले पानी में नींबू डालना
डॉ. गौरंग ने बताया कि इस वक्त जो सोशल मीडिया पर Ashton Hall दिखा रहे हैं वह कई साल पहले भारत में हमारे पूर्वज किया करते थे. उनका कहना था कि केले के छिलके को मुंह पर रगड़ना कई साल पहले भारतीय किया करते थे, लेकिन अब वेस्ट ने भी इसको अपना लिया है. इससे होने वाले फायदे के बारे में बताते हुए उनका कहना था कि केले के छिलके में पोटेशियम और कई अन्य तरह के पदार्थ होते हैं, जो हमारे मुंह की त्वचा को मॉइश्चराइज रखते हैं. लेकिन उनका यह भी कहना था कि इसका कोई साइंटिफिक प्रूफ नहीं है, इसलिए यह हर किसी की त्वचा पर एक जैसा असर नहीं करेगा.
नींबू वाले ठंडे पानी में मुंह डुबोकर रखना एक गिमिक
LED मास्क की रिकमेंडेशन हो चुकी है बंद
डॉ. गौरंग ने Ashton Hall के LED मास्क को मुंह पर लगाने वाली प्रक्रिया को लेकर कहा कि इस चीज को फोटो माड्यूलेशन कहते हैं, जिससे मुंह पर होने वाले एक्ने और कई अन्य तरह की बीमारियों को ठीक किया जाता है. लेकिन उनका कहना था कि इस तरह की LED मास्क की रिकमेंडेशन देना अब डॉक्टर बंद कर चुके हैं, क्योंकि इससे कुछ ज्यादा फायदा नहीं होता है और रोज इस्तेमाल करने से आपके मुंह पर बस कुछ थोड़ा बहुत असर दिखेगा. वहीं उनका यह जरूर कहना था कि अगर कोई करना चाहता है, तो उसे कोई मना ही नहीं है.
Leave a Reply