अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ में बोमन ईरानी का नया किरदार ‘राजा साब’

Spread the love


Last Updated:

अनुपम खेर अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ से बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म को एक्टर ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था. हाल ही में अनुपम खेर ने फिल्म से गेम ऑफ थ्रोन्स फेम इयान ग्लेन का पोस्टर रिलीज किया था…और पढ़ें

GOT एक्टर के बाद अब बोमन ईरानी को मिली ‘तन्वी द ग्रेट’ में जगह

बोमन ईरानी भी ‘तन्वी द ग्रेट’ का हिस्सा हैं.

हाइलाइट्स

  • अनुपम खेर ‘तन्वी द ग्रेट’ से निर्देशन में वापसी करेंगे.
  • बोमन ईरानी फिल्म में ‘राजा साब’ का किरदार निभाएंगे.
  • फिल्म में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के इयान ग्लेन भी होंगे.

नई दिल्ली. एक्टर अनुपम खेर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ से एक बार फिर बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं. वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘तन्वी द ग्रेट’ की रिलीज को लेकर खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं. अनुपम खेर लगातार अपनी फिल्म की डिटेल शेयर कर रहे हैं. एक्टर ने लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर फिल्म के नए किरदार ‘राजा साब’ से मिलवाया. फिल्म में राजा साब के रोल में बोमन ईरानी नजर आएंगे.

अनुपम खेर ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि बोमन ईरानी ने अपने शानदार अभिनय से रोल में जान डाल दी है. इंस्टाग्राम पर बोमन ईरानी के किरदार का पोस्टर शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, ‘ ‘तन्वी द ग्रेट’ के अभिनेता बोमन ईरानी न केवल बेहतरीन कलाकार, बल्कि बेहतरीन इंसान भी हैं. सेट पर उनके जैसा दोस्त होना जीवन की कमाई की तरह है’.

स्क्रिप्ट सुनते ही बोमन ने कर दी थी हां
‘तन्वी द ग्रेट’ से 23 साल बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे अनुपम खेर ने बताया कि जब उन्होंने बोमन को फिल्म की कहानी के बारे में बताया तो उन्होंने झट से हां कह दिया और उनकी प्रतिक्रिया भी शानदार थी. अनुपम खेर कहते हैं, ‘जब मैंने उन्हें ‘तन्वी द ग्रेट’ का आइडिया सुनाया तो उन्होंने तुरंत कहा कि वह हमारी फिल्म का हिस्सा बनेंगे. फिल्म में उनकी मौजूदगी और अभिनय लाजवाब है! हर शॉट के बाद उनकी सराहना मेरे लिए मायने रखती है!’

‘तन्वी द ग्रेट’ के निर्देशक अनुपम खेर ने अपकमिंग फिल्म में बोमन के किरदार और नाम से भी पर्दा उठाया. उन्होंने खुलासा किया, ‘ ‘राजा साब’ को इतने प्यार, संवेदनशीलता और गहराई से गढ़ने के लिए बोमन का शुक्रिया. आपने किरदार में जो गहराई लाई है, वह तन्वी को बेहतरीन बनाती है.’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *