India UK Trade Deal: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भारत दौरे पर हैं. खासकर ऐसे वक्त में जब अमेरिकी टैरिफ से अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता बनी हुई है. ब्रिटिश पीएम की इस यात्रा से दोनों ही देशों के बीच मजबूत व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद की जा रही है.
मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में स्टार्मर ने बिजनेस लीडर्स को संबोधित किया और कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापारिक साझेदारी बहुत जरूरी है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि दोनों देशों के बीच इस समझौते से 25 अरब 50 करोड़ पाउंड का व्यापार होने की उम्मीद हैं. उन्होंने बताया कि यह ब्रिटेन का आजतक का सबसे बड़ा व्यापार मिशन है.
It was a delight to welcome my friend, PM Keir Starmer at the Raj Bhavan in Mumbai. Being his first visit to India, it is surely a special occasion. The presence of the largest business delegation to India makes it even more special and illustrates the strong potential of… pic.twitter.com/znZTxoWq1l
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2025
भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने बताया कि जुलाई में भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता हुआ था, जिसमें कपड़ा, व्हिस्की और कारों पर लगे टैरिफ पर भारी कटौती की गई थी. कीर स्टार्मर ने इस दौरे को लेकर भी काफी उम्मीद की जा रही है. भारत और ब्रिटेन के बीच इस समझौते से फुल ट्रेड वैल्यू के साथ जीरो टैरिफ लागू किया जाएगा, जिसका सीधा फायदा भारतीय व्यापारियों को होगा और वे अपने उत्पाद आसानी से और ज्यादा मुनाफा में ब्रिटिश बाजार में बेच सकेंगे.
‘𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚’𝐬 𝐠𝐫𝐨𝐰𝐭𝐡 𝐬𝐭𝐨𝐫𝐲 𝐢𝐬 𝐫𝐞𝐦𝐚𝐫𝐤𝐚𝐛𝐥𝐞… 𝐖𝐞 𝐰𝐚𝐧𝐭 𝐭𝐨 𝐛𝐞 𝐩𝐚𝐫𝐭𝐧𝐞𝐫𝐬 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐣𝐨𝐮𝐫𝐧𝐞𝐲.’ 🇮🇳
– UK PM Keir Starmer hails India’s progress under PM Modi’s leadership. Watch ⬇️ pic.twitter.com/11LnPPy3wm
— BJP (@BJP4India) October 9, 2025
ट्रेड समझौते से खुल सकते है रोजगार ने नए अवसर
दोनों देशों के बीच हो रहे इस व्यापार समझौते से कपड़े, जूते, खेल के सामान और इंजीनियरिंग क्षेत्र की नौकरियों में तेजी आनी की उम्मीद जताई जा रही है. इससे हजारों लोगों को नौकरियों का नया अवसर मिल सकता है. इस कदम से दोनों ही देश आर्थिक रुप से और ज्यादा मजबूत होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कीर स्टार्मर का जोरदार स्वागत किया. पीएम ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि, इस दौरे से दोनों ही देश एक मजबूत और खुशहाल भविष्य को लेकर काम करने को तैयार हैं. इसके साथ ही ब्रिटिश पीएम ने मुंबई अंधेरी स्थित यशराज फिल्म्स स्टूडियो का भ्रमण किया. इसके बाद वे साउथ मुंबई के कूपरेज फुटबॉल मैदान में फुटबॉल शोकेस देखने पहुंचे. जिसे इंग्लिश प्रीमियर लीग ने आयोजित किया था.
यह भी पढ़ें:
Leave a Reply